
How can I get subsidy on agriculture equipment
Loan for Agricultural equipments कृषि उपकरण-तैयार करना:-
प्यारे दोस्तों और दर्शकों,आज मैं कृषि से संबंधित पोस्ट डाल रहा हूं। भारतवर्ष कृषि प्रधान देश है तथा इसकी 70 प्रतिशत आबादी कृषि के क्षेत्र में प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से जुड़ी हुई है। कृषि का काम आजकल यांत्रिक विधि से किया जा रहा है।
पहले की तरह मैनुअल काम बहुत ही कम हो रहा है, क्योंकि कृषि क्षेत्र में काम करना बहुत ही कठिन और मेहनत भरा है। यांत्रिक विधि से ही खेती का काम उपयोगी होगा । इस क्षेत्र में कृषि उपकरण का उपयोग बहुत ही महत्वपूर्ण है ।
इसके लिए यदि आप उपकरण बनाने का काम करना चाहते हैं तो बहुत ही उपयोगी और लाभकारी सिद्ध होगा। कृषि यंत्रों में ट्राली, हीरो, कल्टीवेटर,बिजाई यंत्र,खुदाई ,नुलाई तथा खाद डालने के यंत्र आजकल तैयार किए जा रहे हैं जिसकी बाजार में बहुत ही मांग है ।
यदि आप भी इस क्षेत्र मे रुचि रखते हैं या यह काम करने की रुचि है तो इसके लिए बैंक ऋण सुविधा उपलब्ध करवा रहे हैं । आपको यह काम करने के लिए अनुभव की बहुत ही आवश्यकता है । किसी कंपनी या सरकारी संस्थानो में इन यंत्रों को बनाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है ।
सबसे पहले आप को प्रशिक्षण लेने की आवश्यकता है । तदुपरांत ही यंत्र बनाने की यूनिट स्थापित करने की सोचनी चाहिए । कृषि विभाग से सलाह मशविरा करने के उपरांत ही यह काम करना चाहिए।
इसका एक फायदा यह होगा की बाजार में प्रचलित यंत्रों पर ही काम करने की कृषि विभाग सलाह देगा । दूसरी विशेष बात यह है कि कृषि विभाग यन्त्रो की बिक्री में आपको बहुत ही सहायता उपलब्ध कराएगा, क्योंकि कृषि विभाग कुछ एग्रीकल्चरल इंप्लीमेंट्स बनाने के लिए अनुदान भी देता है।
आप कृषि विभाग से संबंधित रहेंगे तो आपको इस काम या दिशा मे बहुत ही लाभ मिलने की संभावना होगी। इस प्रपोजल को मूल रूप देने के लिए कृषि विभाग हरियाणा या भारत सरकार से संबंधित संस्थान से संपर्क साधना चाहिए ।
बहुत-बहुत धन्यवाद।
For more information please visit: www.loansuchna.com
For more information on agriculture and related equipments please visit: https://sbi.co.in/web/agri-rural/agriculture-banking/farm-mechanization-loan