Car loan from sbi: क्या है ब्याज दर, ऑनलाइन कैसे अप्लाई करें

कार लोन की भारत में ब्याज दर और कार लोन की किश्त की गणना

कार लोन बारे:
हर कोई व्यक्ति एक अच्छे घर के साथ-साथ एक ब्रांडेड कार लेने का सपना देखता है कार से न सिर्फ उसका जीवन आराम दे बनता है बल्कि उसकी बहुत सारी मुश्किलें आसान हो जाती है |

तथा वह जल्दी से अपने काम पूरे कर सकता है| पहले कार खरीदना किसी भी व्यक्ति के लिए बहुत बड़ी बात है क्योंकि उसके लिए व्यक्ति को एक साथ रकम खर्च करनी पड़ती थी लेकिन अब कार लोन आसानी से विभिन्न बैंकों द्वारा उपलब्ध करवाया जाता है जिस वजह से का लोन लेना काफी आसान हो गया है।


कर्ज देने वाली कंपनियां तथा बैंक – नई तथा पुरानी दोनों तरह की कार पर लोन देती हैं, लेकिन दोनों ही कार पर ब्याज की दरें अलग-अलग होती हैं जो प्राय 9.25% से लेकर 13.75 फ़ीसदी तक होता है।


जब भी कोई व्यक्ति कार लोन पर खरीदा है, तो वह कार कर्ज देने वाली कंपनियों के पास गिरवी रहती है| इससे उसके पास यह अधिकार रहता है कि यदि हम कर्ज नहीं चुका पाते तो बैंक या कंपनियां उसकी संपत्ति को जब्त कर लेती हैं।


हाइपोथैकेशन लेटर कार के रजिस्ट्रेशन प्रोसेस का एक हिस्सा है, एक बार आप कार लोन चुका देते हैं तब रजिस्ट्रेशन पेपर से लोन लेने वाली कंपनी का हाइपोथैकेशन आसानी से हटा सकते हैं|

हटाने के लिए आपको संबंधित रजिस्ट्रेशन ट्रांसपोर्ट ऑफिस के पास बैंक/कर्ज दाता से हस्ताक्षरित नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट लेकर जाना पड़ता है | यहां यह बात ध्यान रखने योग्य है कि कंपनी से नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट के साथ साथ ट्रांसफर फॉर्म भी ले कर जाना होता है |


इस पोस्ट में कार लोन के बारे में पढ़ा अपनी आने वाली पोस्ट में हम कार लोन के लिए जरूरी कागजात के बारे में बात करेंगे।

For more information on home loan visit: https://loansuchna.com/house-loan/?customize_changeset_uuid=46c7e4ff-a48e-4dce-b1f8-515706459abf&customize_autosaved=on

For car loan from sbi please visit: https://sbi.co.in/web/personal-banking/loans/auto-loans

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *