Car Loan interest rate: कार लोन emi | किश्त ब्याज दरें जानें

कार लोन पर ब्याज दरें: How is car EMI calculated


आज हम अपनी इस पोस्ट में कार लोन की रकम पर कर्ज देने वाली कंपनियां की विभिन्न ब्याज दरों पर विस्तार से चर्चा करेंगे।


अगर कार लोन लेने वाले व्यक्ति को लगता है कि भविष्य में कार लोन की ब्याज दरें कम हो सकती हैं तो वह फ्लोटिंग रेट पर लोन ले सकते हैं | इस समय कार लोन की ब्याज दरें 10.3 प्रतिशत से लेकर 15.25% के बीच है।


यहाँ यह बात ध्यान देने योग्य है कि कुछ कंपनियां तथा बैंक महिलाओं को कार लोन की ब्याज दरों में छूट देती हैं।


कार लोन में किन-किन खर्चों को शामिल किया जाता है आज हम विस्तार से इस बारे में भी चर्चा करेंगे:


यदि कार लोन देने वाला व्यक्ति समय से पहले बैंक को लोन चुकाता है तो उसमें बैंक द्वारा प्री क्लॉसर शुल्क लिया जाता था, जो अधिकतर बैंक अब समाप्त कर चुके हैं , किन्तु कुछ बैंक अब भी ऐसे शुल्क लेते है | आप लोन लेने से पूर्व इस बारे सूचना प्राप्त अवश्य कर लें |


कार लोन पर प्रोसेसिंग फी:

पहली ध्यान देने योग्य बात यह है कि जब हम कार लोन के लिए आवेदन करते हैं तो कार लोन के लिए प्रोसेसिंग फीस ली जाती है।
यह प्रोसेसिंग फीस लोन अमाउंट का जीरो पॉइंट 4 से लेकर 1 फीसदी तक हो सकता है।

समय से पूर्व कार लोन बंध करने पर शुल्क:


दूसरी ध्यान देने योग्य बात यह है कि यदि हम कार लोन समय से पहले चुकाते हैं तो बैंक प्रीपेमेंट फीस वसूलते हैं।
यहां तक कि कुछ बैंक समय से पूर्व लोन चुकाने पर 5 से 6 सीसी का प्रीपेमेंट चार्जेस लेते हैं जबकि कुछ बैंक प्रीपेमेंट चार्जेस नहीं लेते।
कार लोन लेने के पश्चात लोन धारक 6 महीने के अंदर लोन का प्रीपेमेंट नहीं कर सकते। इस तरह की भी शर्तें कुछ लोन देने वाले बैंक और संस्थान रखते हैं, इन बातों की भी सूचना प्राप्त करना लाभदायक होगा |


अच्छे हम अपनी इस पोस्ट में आपको बताना चाहते हैं कि कुछ महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखते हुए जरूरी दस्तावेजों को पूरा करते हुए हम बड़ी आसानी से कुछ ही समय में कार लोन ले सकते हैं वह एक अच्छी कार का सपना पूरा कर सकते हैं | अगली पोस्ट में आपसे फिर मिलते हैं धन्यवाद।

For car loan from sbi please visit: https://sbi.co.in/web/personal-banking/loans/auto-loans/sbi-new-car-loan-scheme

For loan information on pmay please visit: https://loansuchna.com/category/%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%a7%e0%a4%be%e0%a4%a8%e0%a4%ae%e0%a4%82%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%80-%e0%a4%86%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%b8-%e0%a4%af%e0%a5%8b%e0%a4%9c%e0%a4%a8%e0%a4%be/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *