Car Loan from SBI: कार लोन, SBI | ICICI ब्याज़ दर किसकी है कम

What is the cheapest car loan

कार लोन के लिए योग्यता:

कार लोन लेने से पहले बहुत सारी बातें ध्यान रखने योग्य है इसमें इस कार लोन लेने वाले व्यक्ति की आयु कम से कम वेतन नौकरी के प्रकार और रेजिडेंस के बारे में जानकारी शामिल है।


कार लोन के लिए जरूरी दस्तावेज:

  1. कार लोन लेने के लिए सबसे पहला जरूरी दस्तावेज है पहचान प्रमाण पत्र – जिसमें आपका पैन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस आदि को शामिल किया गया है। रिहायशी प्रमाण के लिए वोटर आई कार्ड और पासपोर्ट को मान्य करार दिया गया है।


2. उम्र के दस्तावेज़ के तौर पर डेट ऑफ बर्थ या मैट्रिकुलेशन सर्टिफिकेट प्रस्तुत किया जा सकता है।


3. लोन लेने वाले व्यक्ति का फोटो तथा कार के कागजात होने अत्यंत आवश्यक है।


4. 3 महीने की सैलरी स्लिप 6 महीने की बैंक स्टेटमेंट आयकर रिटर्न आदि को आमदनी के सबूत के लिए मान्य करार दिया गया है।


5. कुछ कंपनियां कार लोन को फाइनल करने के लिए इंश्योरेंस की कॉपी और ड्राइविंग लाइसेंस की डिमांड भी कर सकती हैं।


आइए आज हम इस पोस्ट में कार लोन लेने की योग्यता के साथ-साथ कार लोन की रकम के बारे में भी बात करते हैं: –


कार लोन की राशि प्राय आपकी आमदनी और आपकी उम्र पर निर्भर करती है| कार खरीदने के लिए आपको कितने लोन की आवश्यकता है यह लोन देने वाली कंपनी पर निर्भर करता है इस समय आमतौर पर आप की सालाना कमाई का 4 से 6 गुना तक का लोन मिल सकता है।
कुछ बैंक कार की कीमत का 100 फ़ीसदी तक फाइनेंस करते हैं जबकि कुछ बैंक 80 से 90 फ़ीसदी तक लोन फाइनेंस करते हैं यह एक्स शोरूम प्राइस या ऑन रोड प्राइस हो सकता है।


जब कार खरीदते समय हम रजिस्ट्रेशन चार्जेस, इंश्योरेंस, रोड टैक्स आदि चुका देते हैं तो कार सड़क पर चलाने के लिए ले आते हैं – यह ऑन रोड प्राइस कहलाती है तथा एक्स शोरूम प्राइस किसी डीलर को कार खरीदने के बदले चुकाई जाने वाली राशि है।

For more information on loan please visit: www.loansuchna.com

For car loan from sbi please visit: https://sbi.co.in/web/personal-banking/loans/auto-loans

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *