एचडीएफसी बैंक फ्लेक्सी लोन 60000 तक तुरंत पाएं। Instant loan

एचडीएफसी लोन flexi pay लेने की क्या है विधि, और अन्य जानकारी

इस लोन की क्या है विशेषताएं

  • एचडीएफसी बैंक इस बात की घोषणा करता है कि यह अलग तरह का लोन है और अपनी तरह का पहला लोन है।
  • एचडीएफसी बैंक इस बात का भी खुलासा करता है कि इसमें किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया जाता चाहे वह कन्वीनियंस शुल्क हो, प्रोसेसिंग शुल्क हो या इसके अलावा कोई भी छुपा हुआ शुल्क भी नहीं है।
  • एचडीएफसी बैंक कहता है कि इस तरह का लोन आप कहीं भी किसी भी समय प्राप्त कर सकते हैं इस लोन के माध्यम से एचडीएफसी बैंक आपको 24 घंटे सातों दिन अधिक कैश उपलब्ध करवाता है।
  • इस लोन की राशि ₹1000 से 60000 तक की है।
  • यह लोन तुरंत मुहैया करवाया जाता है।
  • Flexi pay loan मैं आपको बाद में भुगतान करने का विकल्प प्रदान किया जाता है।
  • इस लोन के तहत आप लोन राशि की अदायगी की सीमा न्यूनतम 15 दिन से शुरू कर सकते हैं, अर्थात आप चाहे तो 15 दिन के बाद लोन चुका सकते हैं, उसके पश्चात आप अपनी सुविधा के अनुसार लोन चुकता कर सकते हैं।
  • इस तरह के लोन की अदा करने की समय सीमा 15 दिन से 90 दिन के बीच है और वह भी न्यूनतम ब्याज दरों पर।
  • इस तरह के लोन में आप इस्तेमाल किए गए मूल और उस पर लगने वाले ब्याज को आप की किस्त की अदायगी की अवधि आने पर पर जमा कर सकते हैं। और यह अवधि भी आप खुद निर्धारित करते हैं जो 15 दिन से 90 दिन तक कुछ भी हो सकती है।

एचडीएफसी बैंक से इस तरह का लोन लेने के लिए क्या है पात्रता

  • इस तरह का लोन एचडीएफसी बैंक उनके पास पहले से खाता खोल चुके ग्राहकों को ही उपलब्ध करवाता है।
  • एचडीएफसी बैंक के बचत और चालू खाता धारक ही इस तरह की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।
  • इस तरह के लोन की न्यूनतम देय राशि 1000 है।
  • इस तरह के लोन में अधिकतम राशि जो एचडीएफसी बैंक उपलब्ध करवाता है वह 60000 है।

शुल्क और ब्याज दर क्या है

ब्याज दर

  • इस तरह के लोन की चार अवधि निर्धारित की गई है जिनमें से किसी भी अवधि को आप सुन सकते हैं।
loan rates from hdfc bank
  • अगर आप 15 दिन की पहली अवधि को चुनते हैं, तो आपके द्वारा खर्च की गई राशि को 16 तारीख को आपके खाते से काट लिया जाएगा। यहां ध्यान देने योग्य बात यह है कि 15 दिन के लिए अगर आपने राशि इस्तेमाल की है तो उस पर किसी भी तरह का कोई ब्याज नहीं लिया जाता।
  • तो इस प्रकार जो कुल देय राशि है वह आपके द्वारा खर्च की गई राशि ही होगी।
  • आइए अब जान लेते हैं अगर आप 30 दिन की समय अवधि को चुनते हैं तो, उदाहरण के तौर पर यदि आपने 10 मार्च को पैसा लिया है तो आपकी राशि चुकाने की तारीख 9 अप्रैल होगी। इस समय अवधि के लिए आपको ब्याज चुकाना होगा जो इस्तेमाल किए गए मूल और उस पर लगने वाले ब्याज को जोड़कर कुल किस्त की सीमा बनेगी, अर्थात देय राशि होगी।
  • इसी तरह यदि आप 60 दिन की समय अवधि को चुनते हैं तो आपके द्वारा देय राशि का आकलन इस तरह किया जाएगा- उदाहरण के तौर पर यदि आपने लोन 9 मार्च को लिया है तो आपके द्वारा इस्तेमाल किए गए लोन पर 8 अप्रैल को ब्याज लगेगा जोकि लोन लेने के पश्चात 30 दिन की अवधि हुई, तत्पश्चात 8 मई को अगले 30 दिन का ब्याज लगेगा और कुल 60 दिन की ब्याज जमा मूल राशि आपके खाते से काट ली जाएगी।
  • इसी तरह 90 दिन की समय अवधि चुनने पर ब्याज व मूल राशि आपसे ली जाएगी।

यह जान लेते हैं यदि आपके खाते में पैसा नहीं है और किस्त नहीं कट पाती तो

यदि किस्त की तारीख पर आपके खाते में राशि नहीं और किस्त की राशि नहीं कट पाती तो आप पर जुर्माने के तौर पर 2% ब्याज दर अधिक लगाई जाएगी। साथ ही उस पर 18 प्रतिशत जीएसटी भी लिया जाएगा।

देर से किस्त चुकाने पर क्या है लेट पेमेंट शुल्क

यदि आप कुछ हिस्सा किसका चुका देते हो और कुछ रह जाता है या फिर आप पूरा ही राशि नहीं चुकाते तो लेट पेमेंट शुल्क आपसे लिया जाएगा जो 3% है और उस पर 18% जीएसटी भी लगेगा।

क्या इस तरह के लोन पर समय से पहले चुकाने पर भी शुल्क लगेगा जिसे प्रीक्लोजर चार्जेस कहा जाता है

जी हां, इस तरह के लोन को समय से पूर्व चुकाने पर 4% का शुल्क देना पड़ेगा, इस तरह का शुल्क आपके द्वारा दी जाने वाली बची मूल राशि पर लगेगा, साथ ही 18% का जीएसटी भी लगेगा।

फ्लेक्सी पेय लोन के तहत आप कहां कहां से खरीद कर सकते हैं

For eCommerce https://www.flipkart.com/

For travel (flight and hotel bookings)

For more information and other merchant related information please visit hdfc bank website

For more information on loan please visit: www.loansuchna.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *