मकान बनाने के लिए लोन कैसे लें, हाउस लोन

ghar banane ke liye loan

घर बनाने के लिए जाने पूरी बैंक लोन प्रक्रिया ।


I) किन किन दस्तावेजों की जरूरत ।

II) स्वयं का योगदान ,जो बैंक मार्जिन के रूप में जमा करवाते हैं ।

III) ऋण विवरण ।

IV) ऋण लेने के लिए उचित बैंक का चुनाव ।

V) निजी बैंक से ऋण जैसे: आईसीआईसीआई बैंक।

VI) विचारणीय आवश्यक बातें ।

घर बनाने के लिए जाने पूरी बैंक लोन प्रक्रिया:-

निर्मित घर में प्रस्थान करने या खरीदने या फिर निर्माणाधीन प्रॉपर्टी को रजिस्टर्ड करने के इलावा खाली प्लाट पर घर बनाने के लिए लोन लेते हैं, ऐसे लोन को निर्माणाधीन ऋण भी कहा जाता है ।

भारत में अलग-अलग निजी संस्थान,बैंक आदि लोन देते हैं इसके लिए उन्हें कुछ दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है ,वो आने वाले वीडियो में विस्तार से बताएंगे।

ऋण दाता संस्थानों की अपनी अपनी शर्तें होती हैं जो एक दूसरे से बहुत ही कम भिन्न होती हैं। इनकी ब्याज दर मैं भी बहुत कम अंतर होता है।

आप जिस भी संस्था से ऋण लेना चाहते हैं,उनका तुलनात्मक ब्याज दरों का अध्ययन करें। एक बात का विशेष ध्यान रखें कि निर्माणाधीन घर या प्लाट पर ऋण अलग-अलग शर्तों पर होता है तथा इनकी ऋण वापसी में भी थोड़ा बहुत अंतर होता है।आप जिस भी संस्थान से ऋण लेना चाहे, उसके कर्मचारियों से सभी दिशानिर्देश तथा आवश्यक दस्तावेजों बारे पता या जानकारी अवश्य प्राप्त कर लेवे।

आने वाली पोस्ट में दर्शकों को विस्तार से बताया जाएगा कि घर बनाने के लिए लोन लेने की प्रक्रिया में किन-किन दस्तावेजों की जरूरत होती है।

पोस्ट पढ़ने तथा अपना कीमती समय देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद ।

For more information on different types of loan visit www.loansuchna.com

For loan from sbi visit https://homeloans.sbi/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *