मकान बनाने हेतु किन कागजात की जरूरत होती है
i) किन-किन। दस्तावेजों की जरूरत ।
प्यारे दर्शकों/दोस्तों नमस्कार, जैसा कि आप को पिछली पोस्ट में विश्वास दिला गया था कि लोन बारे जिन भी दस्तावेजो की बैंक व कर्ज दाता वित्तीय संस्थानों को जरूरत पड़ती है,उनके बारे में विस्तार से चर्चा की जाएगी।
अतः जैसा कि आपको बताया गया था, तदानुसार मैं उन दस्तावेजों पर आपको बताने जा रहा हूं ।
1) प्लाट या भूमि का टुकड़ा, जिस पर मालिकाना हक व फ्री होल्ड का प्रमाण पत्र ।
2) केंद्रीय सरकार,उस के आधिन प्राधिकरण, राज्य सरकार व उस के आधिन प्राधिकरणो द्वारा आवंटित भूमि / प्लाट पर मालिकाना हक ।
3) यदि प्लॉट/ भूमि लीज पर है तो लीज होल्ड लंबी अवधि की होनी चाहिए।
4) प्लाट या भूमि जिस पर गृह निर्माण प्रस्तावित हो,का भार मुक्त प्रमाण पत्र संलग्न होना चाहिए ।
5) प्रस्तावित घर का प्लान और लेआउट जिस पर स्थानीय निकाय संस्था का स्वीकृति होनी चाहिए ।
6) प्रस्तावित घर का प्लान, नक्शा व अनुमानित लागत आर्किटेक्ट द्वारा अनुमोदित होनी चाहिए ।
यदि बैंक व अन्य कर्ज दाता वित्तीय संस्थान उपरोक्त दस्तावेजों से पूर्ण रूप से सन्तुष्ट हैं,तो आप उस बैंक व वित्तीय संस्थान से कर्ज लेने पर विस्तार से विचार विमर्श या परामर्श कर सकते हो ।
For more information please visit www.loansuchna.com
For information on loans from Sbi visithttps://homeloans.sbi/