home loan types in india

ऋण विवरण।
प्रिय साथियों नमस्कार।
आज मैं आपको लोन विवरण के बारे में कुछ बातें बताना चाहता हूं । होम लोन लेने के दो विकल्प है ।
1) निर्मित घर,जो विभिन्न प्राधिकरण तथा निजी सेक्टर जो रियल इस्टेट में काम करते हैं,वे निर्मित घर बना कर देते हैं ।
2) घर निर्माण करने के लिए भी लोन विकल्प है। घर बनाने के लिए देश के राष्ट्रीयकृत तथा अन्य निजी बैंक व सहकारी श्रेत्र के बैंक सभी होम लोन उपलब्ध करवा रहे हैं ।
सभी बैंकों के लगभग एक जैसे नियम व कानून कायदे है । इनकी सेवा शर्तों तथा बैंक रेट में कोई विशेष अंतर नहीं होता ।
आज हम आपको बता रहे हैं कि लोन जो बैंक उपलब्ध करवाते हैं , किस तरह गृह निर्माण के लिए लोन की अदायगी करते हैं ।
आमतौर से सभी बैंक व निजी फाइनेंसिंग संस्थाएं एक से तीन किस्तों में लोन की अदायगी करते हैं ।
फाउंडेशन से डीपीसी लेवल तक 30 प्रतिशत तथा रूफ लेवल तक 30 प्रतिशत तथा बाकी अन्य कार्यों के लिए लिए 40 प्रतिशत लोन की अदायगी करते हैं ।
जब भी बैंक से लोन उपलब्ध करवाने की लिए आवेदन करेंगे , आपको इन शर्तों के बारे में या लोन उपलब्ध करवाने बारे बता दिया जाएगा कि लोन की किस्त या राशि उपयोग करने के बाद बैंक को सूचित करना है ।
दूसरी किस्त देने से पहले बैंक कर्मचारी लोन उपयोगिता के बारे में जांच करेंगे , ताकि दूसरी किस्त आपको जारी की जा सके । इसी तरह दूसरी किस्त की उपयोगिता प्रमाणित होने के बाद तीसरी किस्त की अदायगी कर दी जाएगी ।
कुछ बैंक इसको चार भागों में भी दे सकते हैं । आमतौर से सभी बैंक एक से तीन किस्तों में अदायगी करते हैं ।
इसके साथ साथ सभी बैंक आपसे मकान का बीमा करवाने बारे भी बताएंगे । मकान पूरा होने के उपरांत आपको इसका बीमा भी करवाना पड़ता है , ताकि किसी तरह की जोखिम या प्राकृतिक आपदा यदि कोई घंटे तो उस से बचा जा सके ।
यदि लोन प्राप्त करने में आपको कोई कठिनाई का सामना या असुविधा का सामना करना पड़े,तो बैंक के उच्च अधिकारियों से तुरंत संपर्क करें । इन सभी बातों या सेवा शर्तों पर चलते हुए आप सुगमता से घर निर्माण के लिए बैंक लोन ले सकते हैं ।
बहुत-बहुत धन्यवाद
For more information on loan www.loansuchna.com
For Loan from pnb visit https://www.pnbindia.in/