Home loan types comparison, sbi and other nationalised banks

home loan types in india

ऋण विवरण।


प्रिय साथियों नमस्कार।
आज मैं आपको लोन विवरण के बारे में कुछ बातें बताना चाहता हूं । होम लोन लेने के दो विकल्प है ।


1) निर्मित घर,जो विभिन्न प्राधिकरण तथा निजी सेक्टर जो रियल इस्टेट में काम करते हैं,वे निर्मित घर बना कर देते हैं ।


2) घर निर्माण करने के लिए भी लोन विकल्प है। घर बनाने के लिए देश के राष्ट्रीयकृत तथा अन्य निजी बैंक व सहकारी श्रेत्र के बैंक सभी होम लोन उपलब्ध करवा रहे हैं ।

सभी बैंकों के लगभग एक जैसे नियम व कानून कायदे है । इनकी सेवा शर्तों तथा बैंक रेट में कोई विशेष अंतर नहीं होता ।

आज हम आपको बता रहे हैं कि लोन जो बैंक उपलब्ध करवाते हैं , किस तरह गृह निर्माण के लिए लोन की अदायगी करते हैं ।

आमतौर से सभी बैंक व निजी फाइनेंसिंग संस्थाएं एक से तीन किस्तों में लोन की अदायगी करते हैं ।

फाउंडेशन से डीपीसी लेवल तक 30 प्रतिशत तथा रूफ लेवल तक 30 प्रतिशत तथा बाकी अन्य कार्यों के लिए लिए 40 प्रतिशत लोन की अदायगी करते हैं ।

जब भी बैंक से लोन उपलब्ध करवाने की लिए आवेदन करेंगे , आपको इन शर्तों के बारे में या लोन उपलब्ध करवाने बारे बता दिया जाएगा कि लोन की किस्त या राशि उपयोग करने के बाद बैंक को सूचित करना है ।

दूसरी किस्त देने से पहले बैंक कर्मचारी लोन उपयोगिता के बारे में जांच करेंगे , ताकि दूसरी किस्त आपको जारी की जा सके । इसी तरह दूसरी किस्त की उपयोगिता प्रमाणित होने के बाद तीसरी किस्त की अदायगी कर दी जाएगी ।

कुछ बैंक इसको चार भागों में भी दे सकते हैं । आमतौर से सभी बैंक एक से तीन किस्तों में अदायगी करते हैं ।

इसके साथ साथ सभी बैंक आपसे मकान का बीमा करवाने बारे भी बताएंगे । मकान पूरा होने के उपरांत आपको इसका बीमा भी करवाना पड़ता है , ताकि किसी तरह की जोखिम या प्राकृतिक आपदा यदि कोई घंटे तो उस से बचा जा सके ।

यदि लोन प्राप्त करने में आपको कोई कठिनाई का सामना या असुविधा का सामना करना पड़े,तो बैंक के उच्च अधिकारियों से तुरंत संपर्क करें । इन सभी बातों या सेवा शर्तों पर चलते हुए आप सुगमता से घर निर्माण के लिए बैंक लोन ले सकते हैं ।

बहुत-बहुत धन्यवाद

For more information on loan www.loansuchna.com

For Loan from pnb visit https://www.pnbindia.in/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *