Top Home Loan Finance Companies in India
4) ऋण लेने के लिए उचित बैंक का चुनाव ।
प्रिय दोस्तों नमस्कार , आज इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा की लोन लेने के लिए उचित बैंक या अन्य करदाता कंपनी या संस्थाएं जो लोन उपलब्ध करवा रही है , का चुनाव करने करने में किन-किन बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए।
I) यदि आप देश के 4 बड़े बैंकों या अन्य राष्ट्रीयकृत बैंकों से हाउस लोन या अन्य किसी कार्य के लिए लोन लेना चाहते हो तो उनकी सेवा शर्तें जो लगभग सभी की एक ही जैसी है और प्राय: लोन इंटरेस्ट भी समान ही है तो उनसे संपर्क कर सकते हैं।
इन सभी बैंकों की सेवा शर्तें तथा कानून कायदे बिल्कुल पारदर्शी हैं उनमें किसी भी किस्म की कोई बात छुपी हुई नहीं है आपको इनको पढ़ने के बाद आपको समझ में आएगा कि यह सेवा शर्तें तथा लोन देने का तरीका सभी का पारदर्शी है ,आपको इसमें संशय या आशंका करने की जरूरत नहीं है।
2) यदि आप रियल इस्टेट कंपनियों या दूसरे कर्जदाता या फाइनेंसरों, जो निजी रुप में फाइनेंस उपलब्ध करवाते हैं ,उन से लोन लेना चाहते हैं, तो उनकी सेवा शर्त तथा अन्य पाबंदियां जो कुछ छुपी हुई होती है ,उनके बारे में आप सीए या अपने वकील जो इन कार्यों को देखते हैं ,उनसे परामर्श करने के उपरांत ही लोन लेने के लिए इनसे संपर्क करें।
3) सहकारी बैंक भी गृह निर्माण तथा निर्मित मकान का लोन उपलब्ध करवा रहे हैं इनकी सेवा शर्तें तथा नियम कानून कायदे सबका सावधानी से अवलोकन करें। ब्याज दर तथा पीनल इंटरेस्ट का भी विशेष ध्यान रखें । पारदर्शिता की विशेष सावधानी करें।
4) निजी क्षेत्र के बैंक भी हाउस लोन के साथ साथ सभी अन्य काम करने के लिए लोन उपलब्ध करवा रहे हैं। इनकी प्रोसेसिंग फीस, ब्याज दर, पीनल इंटरेस्ट तथा रीपेमेंट शेड्यूल सब के बारे में अवश्य ही जानकारी प्राप्त करें। पारदर्शिता पर ही लोन लेने के लिए संपर्क करें, ऐसा ना हो कि आप कहीं शोषण का शिकार हो जाए।
बहुत-बहुत धन्यवाद ।
For more loan information please visit: www.loansuchna.com
For more loan information from LIC visit: https://www.lichousing.com/interest_rate.php