
Table of Contents
What is the meaning of mortgage loan
नमस्कार दोस्तों आज हम इस पोस्ट में मॉर्टगेज लोन से संबंधित अन्य बातों को जानेंगे।
इससे पहली पोस्ट में जाना की मॉर्टगेज लोन होता क्या है और कौन इसका पात्र है आइए जानते हैं मॉर्टगेज लोन की किस्त अदायगी के बारे में:
- बैंक को यह लोन देते वक्त यह ख्याल रखना होता है की कुल आय का 20% या 20000 प्रति महीना, जो भी इनमें से ज्यादा हो आदमी को अपने घर संचालन के लिए दिया जाए , शेष राशि बैंक की किस्तों अदायगी के लिए उपलब्ध मानकर लोन की राशि निर्धारित की जाए। इस प्रकार बैंक ग्राहक को कितना लोन प्रदान किया जा सकता है को कैलकुलेट करते हैं।
आइए अब जानते हैं कि बैंक लोन की कितनी राशि प्रॉपर्टी की वैल्यू के अनुपात में दी जाती है:
- अधिकतर बैंक प्रॉपर्टी की वैल्यू का 50% अथवा अधिकतम 10 करोड़ लोन के रूप में प्रदान करते हैं।
क्या लोन में ग्राहक को भी मार्जन देना पड़ता है:
- जैसा आप लोग जानते हैं कि मार्ट गेज लोन ग्राहक के आकस्मिक खर्चों को पूरा करने के लिए दिया जाता है, तो कुल अनुमानित खर्च का 50% बैंक प्रॉपर्टी मॉर्टगेज कर ग्राहक को उपलब्ध करवाते हैं और बचा हुआ राशि ग्राहक को 50% अपने मार्जन के रूप में बैंक को देना होता है।
मॉर्गेज लोन लेने से पूर्व ग्राहक क्या सुनिश्चित करें
- ग्राहक को स्वयं ये जांच कर लेनी चाहिए की जिस संपत्ति को रख कर वह लोन ले रहा है वो हर तरह से किसी भी तरह की शुल्क अदायगी अथवा आड़ रहण से मुक्त हो |
- आसान शब्दों में कहें तो संपत्ति बैंक को लोन देने के लिए मान्य हो |
बैंक के नजरिए से किन बातों का बैंक ख्याल रखता है:
- अधिकतर मार्ट गेज लोन में बैंक ग्राहक द्वारा प्रदान की गई संपत्ति को आडरहण करवाते हैं, आने वाली तीसरी पोस्ट में हम जानेंगे कि बैंक सिक्योरिटी में क्या और कैसे लेता है और इस लोन की चुकाने की अवधि क्या है।
- बहुत-बहुत धन्यवाद।
For more information on loan visit our website: www.loansuchna.com
For mortgage loan from sbi please visit: https://www.sbi.co.in/web/personal-banking/loans/loans-against-property/loan-against-mortgage-of-immovable-property