
Table of Contents
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से अपने डिपॉजिट के अगेंस्ट लोन कैसे लें
यदि आपको पैसे की अत्यधिक और आकस्मिक आवश्यकता है तो स्टेट बैंक ऑफ इंडिया इस प्रकार का लोन आप को मुहैया करवाता है। यदि आपकी बैंक में फिक्स डिपाजिट है तो उसको तोड़ने की आवश्यकता नहीं आपके आकस्मिक खर्चे जैसे उपचार घरेलू खर्चे इत्यादि के लिए उस टाइम डिपॉजिट पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया लोन मुहैया करवाता है।
इस प्रकार के लोन की क्या है विशेषताएं
- आपके द्वारा बनाई गई टाइम डिपॉजिट पर 85% तक लोन आपको स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा मिल सकता है।
- टाइम डिपॉजिट के ऊपर आपको डिमांड लोन या ओवरड्राफ्ट जिस प्रकार की भी आपकी इच्छा हो उसी प्रकार का लोन स्टेट बैंक ऑफ द्वारा द्वारा दिया जाता है।
- इस प्रकार के लोन की एक विशेषता यह है कि इसमें ब्याज दर काफी कम होती है।
- और साथ ही साथ स्टेट बैंक ऑफ इंडिया घटते हुए मूल राशि पर ब्याज दर लगाता है।
- इस तरह के लोन में कोई भी प्रोसेसिंग शुल्क नहीं लिया जाता।
- इस तरह के लोन को समय से पूर्व चुकाने पर भी किसी प्रकार का शुल्क स्टेट बैंक द्वारा नहीं लिया जाता।
- कम से कम लोन राशि जो इस हींग के तहत स्टेट बैंक ऑफ इंडिया मुहैया करवाता है वह 5000 है।
- अधिकतम राशि इस लोन के द्वारा मुहैया करवाने की 5 करोड़ है।
- इस लोन के तहत आपको किसी भी प्रकार का मार्जन उपलब्ध नहीं करवाना।
- केवल आपको आपकी टाइम डिपॉजिट की रकम का 85% लोन के रूप में आप को दिया जाता है।
- इस तरह के लोन के पश्चात आपकी डिपॉजिट पर एक लीन रख दिया जाता है और वह लीन उसी वक्त हटाया जाता है जब आप लोन की राशि को झुका देते हैं।
भाई यह जान लेते हैं इस प्रकार का लोन आप किस प्रकार स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से ले सकते हैं
इस लोन को लेने के लिए आप संबंधित शाखा में जा सकते हैं, या ऑनलाइन इंटरनेट बैंकिंग के द्वारा या फिर योनो से भी इस प्रकार के लोन को ले सकते हैं।
टाइम डिपॉजिट पर लोन के लिए आपको कितनी ब्याज दर चुकानी होगी
- इस प्रकार के लोन के लिए जो ब्याज दर आपको चुकानी होती है वह आपके टाइम डिपॉजिट पर मिलने वाली ब्याज दर से 1% ऊपर होती है।
हां यह जान लेते इस प्रकार का लोन कौन कौन व्यक्ति ले सकते हैं और क्या है पात्रता
- इस प्रकार के लोन को लेने के लिए ग्राहक एकल में या किसी के साथ ज्वाइंट अकाउंट में भी ले सकते हैं।
- यह लोन किसी भी तरह के बैंक के टाइम डिपॉजिट जैसे एफ डी, आय डी पर मिलता है।
- यह लोन कोई भी एन आर ई, एन आर ओ, आरएफसी, एफसीएनआर ले सकते हैं।
आइए जान लेते हैं इस लोन को आपको कितनी किस्त में चुकाना होगा
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया इस लोन को चुकाने के लिए ग्राहक की आवश्यकता के अनुसार समय अवधि निर्धारित करता है। हालांकि इस तरह के लोन की अधिकतम समय अवधि 5 वर्ष है। यदि आप इस प्रकार का लोन और ड्राफ्ट के रूप में लेते हैं तो उसकी अधिकतम समय अवधि 3 वर्ष है।
For more information on loan please visit: https://sbi.co.in/web/personal-banking/loans/loans-against-securities/loan-against-time-deposit
For more information on loan visit our website: www.loansuchna.com