शेयर के अगेंस्ट लोन कैसे लें। Loan against shares

शेयर ले रखे हैं तो उन पर लोन लेने के लिए क्या करें

  • अगर आपने भी अपना पैसा शेयर में डाल रखा है तो और आपको पैसे की आवश्यकता हो गई है तो आपके लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शेयर के इन्वेस्टमेंट पर लोन देता है।

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया शेयर पर कितना लोन देता है और किस लिए देता है

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 20 लाख तक शेयर पर लोन देता है ताकि आप की आकस्मिक जरूरत जैसे घरेलू या फिर नए शेयर लेने के लिए पैसे की आवश्यकता इत्यादि को पूरा करता है।

इस तरह के लोन की क्या है विशेषताएं

  • यह लोन आपके आकस्मिक खर्चों को या घरेलू जरूरत इत्यादि को पूरा करता है।
  • आकस्मिक खर्चों के साथ-साथ यदि आप नई शेयर लेने के लिए भी लोन चाहते हैं तो स्टेट बैंक ऑफ इंडिया आपके पास जो शेयर है उन को गिरवी रख कर उन पर लोन देता है ताकि आप अपने नए शेयर लेने के लिए पूंजी की आवश्यकता को पूरा कर सकें।
  • पर ध्यान रहे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया किसी भी तरह के सट्टा व्यापार या फिर इंटर कॉरपोरेट इन्वेस्टमेंट के लिए या फिर किसी भी कंपनी में स्वामित्व इत्यादि के लिए शेयर खरीदने हेतु लोन मुहैया नहीं करवाता।

कितनी रकम आपको लोन के रूप में मिल सकती है

  • इस तरह के लोन के लिए न्यूनतम लोन राशि 50000 है।
  • अधिकतम लोन राशि इस लोन के तहत 2000000 है।
  • यदि आप लोग आईपीओ में पैसा लगाने के लिए ले रहे हैं तो यह लोन रकम 1000000 से अधिक नहीं हो सकती।
  • इस तरह का लोन ओवरड्राफ्ट या डिमांड लोन के रूप में दिया जाता है।

क्या इस तरह का लोन लेने के लिए आपको मार्जन के रूप में भी रकम जमा करवानी पड़ती है

  • जी हां इस तरह का लोन लेने के लिए आपको अपनी तरफ से भी 50% मार्जिन मनी के रूप में जमा करवानी पड़ती है।
  • 50% मार्जिन मनी शेयर की हालिया रेट पर निकाली जाएगी।

इस तरह का लोन लेने के लिए क्या करना होगा

  • आपके डीमैट खाते में जो शेयर है उनको आपको बैंक की को प्लेज करना होगा।
  • शेयर में इन्वेस्ट करने के लिए आपका एक डीमैट खाता होता है, उसी खाते में आप को अलॉट होने वाले शेयर या आपके द्वारा खरीदे गए शेयर होते हैं।

क्या कोई प्रोसेसिंग फीस या अन्य शुल्क लिया जाता है

  • जी हां जो लोन रकम आप ले रहे हैं उसका 0.75 प्रतिशत प्रोसेसिंग फीस के रूप में लिया जाता है।
  • इसके साथ साथ उस पर जीएसटी की रकम भी ली जाती है।
  • ओवरड्राफ्ट खाते के लिए आपको 1000 शुल्क के साथ-साथ उस पर लगने वाला सर्विस टैक्स चुकाना होगा।

क्या है ब्याज दर

कैसे जाने आप लोन लेने के लिए पात्र है या नहीं

  • इस तरह के लोन की सुविधा उन सभी ग्राहकों के लिए हैं जो स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के साथ एक संतुष्ट जनक लेनदेन किए हुए हैं।
  • इसके साथ-साथ यह अनिवार्य है कि आपका डीमेट का खाता एसबीआई कैप सिक्योरिटीज के साथ हो।
  • इस तरह का लोन ओवरड्राफ्ट या फिर डिमांड लोन के रूप में दिया जाता है।
  • इस तरह का लोन केवल एक कल ग्राहक के रूप में लिया जा सकता है।
  • इस तरह का लोन जॉइंट लोन के रूप में नहीं दिया जाता क्योंकि शेयर हमेशा एक ही व्यक्ति के नाम पर अलॉट होते हैं या खरीदे जाते हैं।
  • इस तरह का लोन n.r.i. ग्राहकों के लिए उपलब्ध नहीं है।

लोन के चुकाने के लिए कितनी अवधि निर्धारित की गई है

  • यह लोन आपको 30 महीनों के अंदर वापस करना होता है।
  • 30 महीनों की समय सीमा अधिकतम समय सीमा है।
  • यदि आपने यह लोन ओवरड्राफ्ट के रूप में लिया है तो यह ओवरड्राफ्ट भी आपको 30 महीनों के लिए उपलब्ध करवाया जाता है।
  • ओवरड्राफ्ट के रूप में दिया गया लोन हर साल रिन्यू किया जाता है।

For more information on loan of this type please visit www.sbi.co.in/web/personal-banking

For more information on any other type of loan please explore our site www.loansuchna.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *