How can I take loan from bank, things to note, sarkari loan

kavach personal loan, sbi, snapit loan

6) विचारणीय आवश्यक बातें।

प्यारे दर्शकों तथा दोस्तों,नमस्कार ।

आज इस पोस्ट में आपको कुछ ऐसी बातें बताने जा रहा हूं, जिसके ऊपर आवश्यक ध्यान देना चाहिए। पिछली कुछ पोस्टों में मैंने लोन के बारे में आपको कुछ आवश्यक बातें बताई है , जैसे सेवा शर्तें , कानून कायदे, रीपेमेंट शेड्यूल, रेट ऑफ इंटरेस्ट , किन-किन डाक्यूमेंट्स की जरूरत , तथा लोन लेने की योग्यता बारे आपको विस्तार से बताया गया है ।

आज उन बातों के अलावा कुछ साधारण सी बातो पर मैं यह पोस्ट डाल रहा हूं । आपसे निवेदन है कि लोन लेने से पहले इन बातों के ऊपर अवश्य ध्यान दें ।

बैंक मे जाने से पहले शर्तों तथा अन्य बातों को जानने के लिए बैंक की वेबसाइट अवश्य देखें तथा पढ़ें,क्योंकि जिन बातों को आप जानने के लिए बैंक जा रहे हैं, उस से पूर्व कुछ बातों का आपको आभास होना ही चाहिए , ताकि आप भली-भांति उन बातों को समझ सके ,जिन के बारे में आप बैंक में जा रहे हैं ।

एक बात का विशेष ध्यान दें कि जब आप बैंक में जाएं तो अपने साथ पेन और कागज अवश्य लेकर जाएं । उन बातों को अवश्य नोट कर लें, जो बैंक कर्मचारियों के साथ आपने साझा की है।

डाक्यूमेंट्स तैयार करते समय कोई बात छूट न जाए, वरना आपको बैंक के बार-बार चक्कर लगाने पड़ेंगे । इसीलिए नोट करना आपके लिए लाभकारी होगा । बैंक में कर्मचारियों से बात करते वक्त संबंधित बातों पर ही ज्यादा ध्यान देवें, क्योंकि कर्मचारियों के पास बातें करने का समय बहुत ही कम होता है ।


बैंक कर्मचारियों की यह ड्यूटी है कि आपको लोन से संबंधित सभी बातों तथा सेवा शर्तों बारे अवगत कराये । यदि कोई जानकारी अधूरी रह जाती है तो आप संबंधित कर्मचारी से मोबाइल नंबर देने का अनुरोध करें, ताकि दोबारा बैंक जाने से पहले संबंधित अधिकारी से अपॉइंटमेंट का समय ले लेवे ।

इस से आपको भी सुविधा होगी और कर्मचारी भी अपना समय निकालकर आपको सभी बातों से अवगत करा सकेंगे। सभी बातों के उपरांत कर्मचारी का आभार व्यक्त करना ना भूले । यह शिष्टाचार वश है ।

धन्यवाद साथियों । अगली पोस्ट में फिर मिलते हैं ।

For more information on loan please visit: www.loansuchna.com

For more information on loan from sbi visit: https://www.onlinesbi.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *