Loan from private lenders, icici bank, private bank

Is it better to take a loan from a private bank

5) निजी बैंक से ऋण जैसे : आईसीआईसीआई बैंक ।

प्रिय दोस्तों नमस्कार , आज इस पोस्ट में निजी बैंक आईसीआईसीआई से किन-किन कामों के लिए ऋण प्राप्त किया जा सकता है।

1) प्रधानमंत्री आवास योजना: प्रधानमंत्री आवास ऋण योजना आईसीआईसीआई बैंक ₹2,30000/ तक की सब्सिडी उपलब्ध करवाते हैं। ब्याज दर आप के आयकर स्लैब के आधार पर प्रभावी होती है।

यदि आप रुपए 25,00000/ रुपए तक होम लोन प्राप्त करते हैं, तो आपको ₹2,30000/ तक की सब्सिडी मिलेगी। साथ ही अपनी उपयुक्त आय पर आप एक वर्ष तक ₹72,244/प्रति वर्ष आयकर लाभ भी प्राप्त कर सकते हैं।

2) बैलेंस अंतरण: यदि आपने किसी अन्य बैंक से होम लोन लिया हुआ है, तो आप अपनी सुविधा के लिए व सुगम जानकारी के लिए आईसीआईसीआई बैंक में बैलेंस ट्रांसफर करवा सकते हैं ।

3) घर संवारने के लिए ऋण।

4) महिलाओं के लिए सस्ते दर पर होम लोन ।

5) निर्मित घर के लिए ऋण व निर्माण करने के लिए भी ऋण आईसीआईसीआई बैंक उपलब्ध करवाता है। पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए आप अपने निकटतम शाखा में संपर्क करें ,ताकि आपको सभी वर्णों का पता लग सके तथा जो भी सेवा शर्तें व ऋण संबंधी आवश्यक बातें हैं, उनके बारे में भी जानकारी प्राप्त कर सकें ।

आईसीआईसीआई बैंक निजी क्षेत्र का देश का सबसे बड़ा बैंक है । इसकी शाखाओं का जाल पूरे देश में फैला हुआ है। आपको होम लोन से संबंधित जानकारी प्राप्त करने में कोई भी कठिनाई का आभास नहीं होगा क्योंकि हर छोटे बड़े और मेट्रो सिटीज में इस बैंक की शाखाओं का जाल बिछा हुआ है ।

प्यारे साथियों निजी क्षेत्र के बैंक की होम ऋण सेवा का लाभअवश्य ही उठाएं व होम लोन का सदुपयोग करें।

बहुत-बहुत धन्यवाद।

For more information on loan visit: www.loansuchna.com

For more information for loan from icici bank visit: https://www.icicibank.com/Personal-Banking/loans/personal-loan/index.page

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *