Table of Contents
Mortgage loan against land| Property: सबसे कम ब्याज दर पर बंधक लोन ऑनलाइन अप्लाई करें
नमस्कार दोस्तों आज हम इस पोस्ट में बात करेंगे मोरगेज लोन से संबंधित शेष जानकारी के बारे में-
बैंक अथवा वित्तीय संस्थान सिक्योरिटी के लिए क्या आड रहण करते हैं
- जो भी संपत्ति आप सिक्योरिटी के तौर पर दे रहे हैं उसकी कीमत लोन की कीमत से 200 गुना होनी चाहिए, यह एक अति महत्वपूर्ण बिंदु है जिस पर बैंक और वित्तीय संस्थान गौर करते हैं।
- वह सभी संपत्तियां जो किसी कंपनी, प्रोपराइटरशिप, पार्टनरशिप में है भी इस मोरगेज लोन के तहत ऋण प्राप्त कर सकते हैं किंतु उन्हें ऋण प्राप्त करने के लिए किसी अन्य को ऑपरेट कंपनी या फर्म की गारंटी देनी होगी।
- कोई भी रिहाईशी प्लाट या व्यवसाई प्लाट भी गिरवी रख कर मॉर्टगेज लोन प्राप्त किया जा सकता है, बशर्ते उस प्लाट की सही सही निशानदेही हुई हो और संबंधित सरकारी या व्यवसायिक विभाग जैसे डीडीए, हरियाणा अर्बन डेवलपमेंट अथॉरिटी इत्यादि से उसका स्वामित्व ग्राहक को स्थानांतरित किया गया हो।
- वह संपत्तियां जो स्कूल या अस्पताल इत्यादि में इस्तेमाल हुई हो, को बैंक सिक्योरिटी के तौर पर मॉर्टगेज लोन देने के लिए गिरवी नहीं रखता।
- खेती योग्य जमीन/कृषि भूमि पे बी मॉर्टगेज लोन बैंक नहीं देते।
बैंक के द्वारा दिया जाने वाला मॉर्टगेज लोन किस श्रेणी में आता है
बैंक इस तरह के लोन को टर्म लोन सिक्योर्ड श्रेणी में डालते हैं, इसे अगर हम आसान शब्दों में समझना चाहे तो, यह लोन लंबी अवधि में किस्तों के रूप में बैंक को ग्राहक को चुकाना होता है।
मॉर्टगेज लोन कितनी अवधि के लिए होता है
अधिकतर बैंक और वित्तीय संस्थान इस तरह के लोन को 120 महीने के लिए देते हैं, किंतु ग्राहक के सामने यह विकल्प खुला होता है कि वह समय से पूर्व पूरा पैसा भरकर लोन को बंद कर सकता है।
मोरगेज लोन लेने के ग्राहक को क्या फायदे हैं
जब ग्राहक के पास किसी अन्य लोन लेने का विकल्प नहीं होता, और उसके पास संपत्ति है, तो वह आकस्मिक खर्चों के वक्त अपनी संपत्ति को गिरवी रखकर लोन ले सकता है, और अपने अक्ष मी खर्चे जैसे पढ़ाई के खर्चे, इलाज के खर्चे, और अन्य घरेलू खर्चे को इस तरह के लोन से व्यवस्थित कर सकता है।
क्या महिलाओं को इस लोन पर ब्याज में कोई छूट है-
इस तरह के लोन पे ज्यादातर बैंक ब्याज में महिलाओं को कोई छूट प्रदान नहीं करती
हमसे जुड़े रहने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद
For more information on loan visit: www.loansuchna.com