loan suchna
Table of Contents
आईसीआईसीआई बैंक से पर्सनल लोन किस चीज के लिए मिलता है
- किसी भी आकस्मिक खर्चे के लिए आईसीआईसीआई बैंक आपको पर्सनल लोन मुहैया करवाता है।
- यह एक अनसिक्योर्ड लोन का प्रकार है।
- अनसिक्योर्ड लोन आसान शब्दों में कहे तो वह लोने जिसमें आपको किसी भी प्रकार की सिक्योरिटी नहीं प्रदान करनी होती।
- इस तरह के लोन से प्राप्त धन को आप शादी संबंधी खर्चों में, अपने इलाज के खर्चों के भुगतान के लिए, किसी भी तरह के अपने घर के मरम्मत के खर्चो के लिए, या फिर कहीं घूमने जाने का आपका प्लेन है, उन खर्चों के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
- आईसीआईसीआई बैंक 50000 से 25 लाख तक पर्सनल लोन के रूप में प्रदान करता है।
- प्राइवेट बैंक और अपनी जल्द प्रदान करने वाली सुविधाओं के कारण आई सी आई बैंक से आपको पर्सनल लोन लेने में किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं आएगी।
- यहां तक कि आई सी आई बैंक इस बात का दावा करता है कि वह इंस्टेंट पर्सनल लोन सर्विसेज के तहत केवल मात्र 3 सेकंड में आपके खाते में फंड प्रदान कर देता है।
आईसीआईसीआई बैंक से पर्सनल लोन की जानकारी के लिए कैसे संपर्क करें
आप अपने फोन से अगर एक एसएमएस करते हैं तो एक एसएमएस मात्र भर से आई सी आई बैंक आपसे संपर्क साध लेगा। s.m.s. किस प्रकार करना है वह नीचे दिया गया है
Sms PL to 5676766
पर्सनल लोन लेने के क्या है फायदे
- एक बार आपके द्वारा दी गई एप्लीकेशन आईसीआई बैंक से पास हो जाती है तो पैसे आपके खाते में केवल मात्र 3 सेकंड में डाल दिए जाते हैं।
- आईसीआईसीआई बैंक लोन की अवधि स्वयं चुनने का अवसर प्रदान करता है, यह अवधि 12 महीने से 72 महीने तक हो सकती है।
- आईसीआईसीआई बैंक की 24 घंटे चालू रहने वाली ऑनलाइन सर्विस के माध्यम से आप अपने द्वारा दी गई लोन की एप्लीकेशन का स्टेटस किसी भी वक्त प्राप्त कर सकते हैं और उसके बारे में कोई अन्य सहायता भी ऑनलाइन ही ले सकते हैं।
- आईसीआईसीआई बैंक इस बात का दावा करता है कि वह इस तरह के लोन में कम से कम कागजी कार्रवाई करता है।
- इस तरह के लोन पर लगने वाली ब्याज दर निश्चित रहती है और यह पूरी लोन अवधि के लिए नहीं बदलती।
- आपको इस तरह के लोन के लिए किसी भी प्रकार की गारंटी अथवा सिक्योरिटी प्रदान नहीं करनी पड़ती।
आइए अब पर्सनल लोन के प्रकार जान लेते हैं
शादी के लिए दिया जाने वाला लोन
जी हां आपके जीवन का सबसे बड़ा यह दिन आपके लिए यादगार बनाने के लिए आईसीआईसीआई बैंक शादी के लिए भी लोन मुहैया करवाता है।
आपको पैसे की तुरंत आवश्यकता है गहने खरीदने के लिए या अन्य किसी साधु सामान को खरीदने के लिए आईसीआईसीआई बैंक आपको लोन मुहैया करवाता है।
ब्याज दर 10.50% है।
यदि आपको कहीं घूमने जाना है उसके लिए भी लोन मुहैया करवाता है आईसीआईसीआई बैंक
आपने कहीं बाहर घूमने जाने का मन बनाया है और आप नहीं लोगों से मिलना चाहते हैं तो उसके लिए भी आईसीआईसीआई बैंक होलीडे लोन के नाम पर लोन मुहैया करवाता है।
इस लोन के तहत किसी भी प्रकार के खर्चे जैसे ट्रेन, हवाई जहाज से यात्रा, देने के लिए होटल के खर्चे, या फिर शॉपिंग के खर्चे इन सब के लिए आईसीआईसीआई बैंक पर्सनल लोन मुहैया करवाता है।
घर की मरम्मत के लिए आवश्यकता है पैसे की चिंता नहीं आईसीआईसीआई बैंक है ना
जी हां यदि आप अपने घर की मरम्मत करवाना चाहते हैं या उसे एक नया लुक देना चाहते हैं तो भी आईसीआईसीआई बैंक आपके साथ खड़ा है और आपको मोहिया करवाता है रेनोवेशन लोन।
इस तरह के लोन के माध्यम से आप घर के लिए नया फर्नीचर भी ले सकते हैं।
है ना मजेदार घर की मरम्मत हो या घर के लिए साधु सामान खरीदना आईसीआईसीआई बैंक सदैव आपके साथ खड़ा है।
पर्सनल लोन पहले से है और कुछ और पैसे की आवश्यकता है, क्या करें
जी हां आपने पहले सी आई सी आई बैंक से पर्सनल लोन ले रखा है किंतु आपको कुछ और खर्चों के लिए पैसे की आवश्यकता है तो आईसीआईसीआई बैंक आपको टॉप अप लोन के रूप में भी सहायता करता है और आपको अन्य धनराशि मुहैया करवाता है।
इस तरह के लोन के लिए आईसीआईसीआई बैंक का को विकल्प देता है या तो आप इसको नए लोन के रूप में ले सकते हैं या फिर आप इसे आपके चल रहे पर्सनल लोन से भी जुड़वा सकते हैं।
नई नौकरी लगी है 1 महीने की तनख्वाह मिली है लोन कैसे मिलेगा
जी हां आईसीआईसीआई बैंक इस तरह का भी लोन मुहैया करवाता है।
आपकी नई नौकरी लगी है, और केवल मात्र 1 महीने की तनख्वाह मिली है, कौन कहता आपको पर्सनल लोन नहीं मिलेगा
आईसीआईसीआई बैंक का कोड ₹150000 तक पर्सनल लोन मुहैया करवाएगा वह भी किसी बिना रुकावट के।
आईसीआईसीआई बैंक से पर्सनल लोन के लिए क्या है पात्रता
आईसीआईसीआई बैंक का उद्देश्य है किसी भी तरह के लोन को जल्द और आसानी से मुहैया करवाना।
आईसीआईसीआई बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए वेतन भोगी कर्मचारियों को कम से कम 23 वर्ष की आयु का होना अनिवार्य है और अधिकतम आयु सीमा 58 वर्ष है।
वेतन भोगी कर्मचारी की कम से कम आय ₹30000 महीना होनी चाहिए।
इसके अलावा आईसीआईसीआई बैंक आपके क्रेडिट स्कोर और अन्य लोन अगर ले रखा है तो उसको जाने वाली राशि की कटौती को कर, बची आमदनी से लोन की कटौती के लिए राशि निर्धारित कर आपको मिलने वाली लोन सीमा को तय करता है।
आईसीआईसीआई बैंक से मिलने वाले पर्सनल लोन पर क्या है ब्याज दर और क्या है प्रोसेसिंग फीस और अन्य शुल्क
लोन पात्रता पता लगाएं
नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करके लोन पात्रता पता करें https://loan.icicibank.com/asset-portal-all/check-eligibility?loanType=pl&WT.mc_id=Desk_NLI_cms_pl_index_ChkEli
लोन कैलकुलेटर
लोन किश्त के लिए क्लिक करें https://www.icicibank.com/calculator/personal-loan-emi-calculator.page?ITM=nli_cms_PL_calculate_emi_btn
For more information on loan visit: www.loansuchna.com
For icici bank personal loan apply visit: https://www.icicibank.com/Personal-Banking/loans/personal-loan/index.page