Which bank is best for personal loan, sbi or kotak
व्यक्तिगत लोन लेने के विषय में ।
प्यारे दोस्तों और दर्शकों नमस्कार ।
आज मैं आपको इस पोस्ट में व्यक्तिगत लोन के बारे में बताने जा रहा हूं जो कि सभी देश के बड़े बैंक व राष्ट्रीय कृत बैंकों के साथ साथ निजी क्षेत्र तथा सहकारी क्षेत्र के बैंक भी उपलब्ध करवा रहे हैं।
व्यक्तिगत लोन लेने के लिए सभी नागरिक एलिजिबल हैं, जिनकी आय निश्चित रूप से हर महीना हो रही हो। सरकारी क्षेत्र तथा निजी क्षेत्र मे कार्यरत कोई भी व्यक्ति लोन ले सकता है।
संबंधित कर्मचारी या व्यक्ति को अपने नियोक्ता से प्रमाण पत्र देना होगा । प्रमाण पत्र में स्पष्ट रूप से बताना होगा कि यह व्यक्ति इस संस्था में कार्यरत है तथा इसका मूल वेतन तथा अन्य भत्तों का विवरण उल्लेखित यह बताना होगा ।
संबंधित व्यक्ति को बैंक में सैलेरी अकाउंट खोलना होगा या ई एम आई के लिए हस्ताक्षरित ब्लैंक चेकस कर्ज दात्ता बैंक को देने होंगे। व्यक्तिगत लोन आमतौर से एक से 3 साल तक दिया जाता है और इसका रेट ऑफ इंटरेस्ट आमतौर से 9% से 11% के बीच मे होता है ।
कुछ सरकारी तथा निजी क्षेत्र के बैंक 5 साल तक के लिए भी लोन देते हैं । घरेलू उपयोगिता का सामान खरीदने के लिए यह लोन उपलब्ध करवाया जाता है। खरीदे हुए सामान का बीमा अवश्य ही करवाया जाता है । बीमा ना करवाने की सूरत में कर्ज लेने वाले का अपना जोखिम होगा।
व्यक्ति या कर्मचारी को लोन आवेदन पत्र के साथ साथ स्थाई रिहायशी प्रमाण पत्र, पैन कार्ड, आधार कार्ड,नियुक्ता का प्रमाण पत्र तथा स्वयं के फोटोग्राफ आदि संलग्न करने होंगे ।
अवैतनिक व्यक्ति भी व्यक्तिगत लोन प्राप्त करने में सक्षम हैं। उन्हें प्रति माह आय का स्रोत तथा आइटीआर पिछले 2 या 3 साल का उपलब्ध करवाना होगा। इनके आधार पर बैंकों से व्यक्तिगत लोन घरेलू उपयोगिता में आने वाला सामान खरीदने के लिए लोन ले सकता है । दोस्तों अधिक जानकारी के लिए बैंकों से संपर्क करें।
धन्यवाद ।
For more information on loan please visit: www.loansuchna.com
For more information on personal loan from sbi visit: https://sbi.co.in/web/personal-banking/loans/personal-loans