लोन सरकारी बैंक से ले या प्राइवेट बैंक से, सरकारी लोन

सरकारी बैंक से लोन कैसे लें, पर्सनल लोन सरकारी बैंक

प्यारे दोस्तों और दर्शकों,आपने लोन से संबंधित कुछ वीडियोस यूट्यूब पर देखी होंगी। मैं भी लोन से संबंधित पोस्ट आपकी सेवा तथा विचार के लिए समय-समय पर प्रस्तुत करता रहता हूं।

आज मैं आपको लोन लेने से पहले कुछ जरूरी सावधानियां तथा दस्तावेजों के बारे में कुछ बाते बताना चाहता हूं। मुझे पूरा यकीन, विश्वास और भरोसा है कि आप बताई गई बातों के ऊपर अवश्य ही ध्यान देंगे ।

आप जब भी बैंक से लोन लेने के लिए आवेदन करें तो बैंक कर्मचारियों से सभी कागजात दिखाने के लिए तथा तथा उन में उल्लेखित शर्तों के बारे में जानने तथा विस्तार से बताने का अनुरोध करें।

ताकि जो शर्तें तथा एग्रीमेंट वगैरा लोन लेने से पहले होती हैं, आप सभी आवश्यक शर्तों के बारे में जान सके तथा परिचित हो सके। कुछ शर्तें निजी बैंकों की तथा निजी फाइनेंसरो की छुपी हुई होती है, जिनके बारे में आप लोन लेने के बाद जानते हो ,उस समय उन बातों का जानना कोई मायने नहीं रखता।

क्योंकि लोन लेने के उपरांत जो एग्रीमेंट तथा अन्य कागजात सेवा शर्तें आपने साइन कर दी,उसके ऊपर चलना ही होगा। अतः इन सभी कागजात तथा जरूरी दस्तावेजों का अवलोकन अवश्य कर ले ।

ताकी आपको ऋण वापस करते समय किसी कठिनाई का सामना ना करना पड़े। इन जरूरी कागजों में ऋण स्वीकार पत्र तथा सेवा शर्तें व एग्रीमेंट ,ऋण वापसी शेड्यूल आदि के बारे में तथा रेट ऑफ इंटरेस्ट के बारे में विस्तार से उल्लेख किया होता है।

मुझे उम्मीद है कि आप इन बातों पर लोन लेने से पहले अवश्य ही ध्यान देंगे, ताकि किसी शोषण का शिकार होने से बच सकें।

आने वाली पोस्ट में मैं अपने दर्शकों को कुछ ऋण से संबंधित अन्य जानकारी उपलब्ध करवाने का भरपूर कोशिश करूंगा, ताकि आप ऋण प्राप्त कर सकें तथा बैंक के परस्पर सहयोग से अपना काम धंधा सुचारू रूप से आगे बढ़ा सके।

सरल सुगम एवं सस्ता लोन लेने के लिए आप देश के चार बड़े सरकारी बैंक को प्राथमिकता दें, जिनका लिंक नीचे दिया गया है-

https://sbi.co.in

https://www.pnbindia.in

अन्य लोन संबंधित पोस्ट पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-

https://loansuchna.com

धन्यवाद ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *