प्रधानमंत्री आवास योजना की पूर्ण जानकारी
नमस्कार दोस्तों आज हम इस पोस्ट में जानेंगे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लोन किस-किस वर्ग को दिया जाता है-
मुख्यतः इसकी दो श्रेणियां हैं-
- आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग
- निम्न आय वर्ग
केंद्रीय सरकार ने यह योजना अति महत्वाकांक्षा से शुरू की है, और केंद्र सरकार का लक्ष्य 2022 तक सभी व्यक्तियों को पक्का घर मुहैया करवाना है।
उपरोक्त दो श्रेणियों के अलावा मध्यम आय वर्ग -1और मध्यम आय वर्ग-2, जो हाउसिंग लोन मकान खरीदने हेतु या बनाने हेतु ले रहे हैं को भी सब्सिडी मुहैया करवाना है।
यहां यह स्पष्ट करना उचित होगा कि केंद्र सरकार मकान की मरम्मत या फिर मकान को बढ़ाने हेतु सब्सिडी प्रदान नहीं करती है।
हम आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, निम्न आय वर्ग, मध्यम आय वर्ग-1, मध्यम आय वर्ग-2 के बारे में आगे पोस्ट में जानेंगे, परंतु उससे पूर्व हम यह जान लेते हैं कि बैंक इस प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ऋण किस आयु वर्ग को देता है।
आयु सीमा- अधिकतर सरकारी बैंक 21 वर्ष से 60 वर्ष की आयु तक हाउस लोन प्रदान करते हैं इस योजना के अंतर्गत, किंतु अगर घर के मुखिया की उम्र 55 वर्ष या उससे अधिक है तो घर के उत्तराधिकारी को बैंक सह ऋणी के रूप में लोन में ज्वाइन करवाता है।
आइए अब जान लेते हैं की आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और अन्य वर्ग आय के आधार पर किस तरह विभाजित किए जाते हैं-
- आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग- आय तीन लाख तक
- निम्न आय वर्ग- आए तीन से छह लाख तक
- मध्यम आय वर्ग-1 – आय 6 लाख से 12 लाख तक
- मध्यम आय वर्ग-2- आए 12 लाख से 18 लाख तक
यहां यह बताना उचित होगा कि बैंक ढाई लाख तक की आय को मान्य करने के लिए स्वयं घोषित आय दस्तावेज को स्वीकार करता है।
आइए अब हम क्षेत्रफल के आधार पर इन वर्गों को जान लेते हैं-
- आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग- कारपेट एरिया जब 30 स्क्वायर मीटर तक हो तो वह आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी के तहत लाभागी होगा।
- निम्न आय वर्ग- जब कारपेट एरिया 60 स्क्वायर मीटर तक हो, तो लाभागी निम्न आय वर्ग श्रेणी में आएगा।
- मध्यम आय वर्ग-1- जब कारपेट एरिया 160 स्क्वायर मीटर हो तो, धानमंत्री आवास योजना की श्रेणी mig1 में आएगा, अर्थात मध्यम आय वर्ग 1।
- मध्यम आय वर्ग-2- जब कारपेट एरिया 200 स्क्वायर मीटर हो तो लाभागी, मध्यम आय वर्ग श्रेणी 2 में होगा।
यहां कारपेट एरिया क्या होता है उत्सुकता का विषय है।
तो चलिए जान लेते हैं कारपेट एरिया के बारे में- यह वह क्षेत्रफल है जो चार दीवारों के अंदर आता है और इसे फ्लोर एरिया के नाम से भी जाना जाता है, अर्थात कालीन क्षेत्र जिसे प्रयोग में लाया जा सकता है।
आने वाली पोस्ट में हम जानेंगे कि किस प्रकार कि किस प्रकार प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ऋण प्राप्त किया जा सकता है, और अन्य सभी बातें जो प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए अति महत्व की है- आप सभी हमारे साथ जुड़े रहें और अन्य पोस्ट पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-
HOUSING LOAN – POST 1
HOUSING LOAN – POST 2
For more information on PMAY – https://pmaymis.gov.in/