Pmay scheme details, pmay scheme eligibility status in hindi

प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ कैसे प्राप्त करें

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जब बेनिफिशियरी फैमिली की बात होती है तो उसमें, पति पत्नी अविवाहित लड़के और लड़कियां सम्मिलित होती है। इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी के पास पक्का मकान नहीं होना चाहिए, पक्का मकान न होने की स्थिति में ही इस योजना के तहत लोन पर आपको सब्सिडी प्राप्त होती है।

यहां यह जानना अति आवश्यक है कि पक्का मकान किसे कहा जाता है, पक्का मकान उसे कहा जाता है जो हर मौसम और परिस्थिति को झेलने में सक्षम हो।

तो प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत, लाभार्थी या उसके घर के सदस्यों के नाम पक्का मकान न हो, इसी परिस्थिति मैं बैंक से लाभार्थी मकान बनाने , खरीदने का लोन लेकर प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत ब्याज में छूट प्राप्त कर सकता है।

विवाहित जोड़ी के संदर्भ में, या तो पति या पत्नी या दोनों मिलकर इस योजना का लाभ उठा सकते हैं, बशर्ते उनकी आय इस योजना की परिधि में आती हो।

इस योजना के अंतर्गत सरकार इस बात पर बल दे रही है कि इसके अधिकतर लाभार्थी महिलाएं, दिव्यांगजन, SC, ST, OBC श्रेणियों से हो।

आने वाली पोस्ट में हम जानेंगे कि लोन कितना मिल सकता है और कैसे आय से आपकी लोन मिलने की सीमा तय की जाती है।

For more information on loan please visit our website www.loansuchna.com

For more information on pmay from govt please visit https://pmaymis.gov.in/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *