Table of Contents
How to open savings bank account in Hindi|government aur private bank which is better for opening savings account

बचत खाता खोलने के उद्देश्य
- बचत खाता का मुख्य उद्देश्य किसी भी व्यक्ति का अपनी आय से कुछ हिस्सा बचा कर भविष्य के लिए जोड़ना होता है।
- अधिकांश इस तरह के खाते में किसी भी प्रकार की पाबंदी नहीं होती और एक व्यक्ति कितनी बार भी अपनी बचत के रूप में बचाए हुए पैसे को खाते में डाल सकता है अथवा निकाल सकता है।
- बचत खाते को बैंकिंग प्रणाली में या कहे बैंकिंग शब्दावली में मदर ऑफ ओल्ड डिपाजिट कहा जाता है, इसके पीछे का मुख्य कारण यह है कि बचत खाता हमारे देश के अधिकतर लोगों के द्वारा खोला गया है क्योंकि यह सरलतम प्रक्रिया के तहत बैंक में खोला जा सकता है और इसे खोलने के लिए अमल में लाई जाने वाली प्रक्रिया भी बेहद आसान है।
बचत खाता खोलने के लिए क्या है पात्रता
- बचत खाता कोई भी व्यक्ति गैर व्यवसायिक कार्य के लिए खोल सकता है। यहां यह बताना उचित रहेगा कि व्यावसायिक कार्यों के लिए बैंक प्रणाली में अलग तरह का खाता होता है जिसे हम बैंकिंग शब्दावली में चालू खाता अथवा करंट अकाउंट कहते हैं।
- बचत खाता किसी अन्य व्यक्ति के साथ जॉइंट में भी खोला जा सकता है। और इस खाते को कितने भी व्यक्तियों के साथ मिलकर खोला जा सकता है, कहने का तात्पर्य है कि 1, 2 या 3 या उससे अधिक व्यक्ति मिलकर एक जॉइंट खाता भी बचत के रूप में खोल सकते हैं।
- आजकल बचत खाता खोलने के लिए बैंक KYC शब्द नामक प्रक्रिया का पालन करते हैं, KYC means know your customer हिंदी में कहे तो अपने ग्राहक को जानना। यह केवाईसी से तात्पर्य है कि आपके द्वारा मुहैया करवाए जाने वाले दस्तावेज जैसे पैन कार्ड आधार कार्ड।
- यह यह भी स्पष्ट किया जाता है कि कुछ संस्थान भी बचत खाता खोल सकते हैं जैसे प्रायमरी कोऑपरेटिव क्रेडिट सोसायटी अथवा ग्रामीण उद्योग बोर्ड।
- अन्य कुछ संस्थाएं जो बचत खाता खोल सकती है इस प्रकार हैं- एग्रीकल्चर प्रोड्यूस मार्केटिंग कमिटी, एक्ट के तहत पंजीकृत सोसाइटी, सरकारी संस्थान जैसे सब्सिडी प्राप्त करने वाली संस्थाएं।
क्या विदेशों से हमारे देश में पढ़ने आने वाले विद्यार्थी भी बचत खाता खोल सकते हैं
जी हां विदेश से हमारे देश में पढ़ने आने वाले छात्र भी बचत खाता खोल सकते हैं, परंतु उन्हें केवाईसी प्रणाली के तहत अपनी पात्रता को पूरा करना पड़ता है। इस तरह के खाते में केवल धन अर्जन या तो छात्र अपने देश से ले सकता है या फिर स्कॉलरशिप के तौर पर मिले जाने वाली रकम को इसमें डाल सकता है। अर्थात छात्र इस खाते का प्रयोग अपने देश से धन अर्जन कर अपनी पढ़ाई के दौरान होने वाले खर्चों को पूरा करने के लिए कर सकता है अथवा स्कॉलरशिप में मिले ऐसे को इस खाते में डाल कर अपने भविष्य के खर्चों को पूरा करने के लिए इस्तेमाल कर सकता है।
कौन सी संस्थाएं इस तरह का खाता नहीं खोल सकती
- सरकारी संस्थान जी ने बजट अलॉट किया जाता है वह इस तरह का खाता नहीं खोल सकती
- म्युनिसिपल कारपोरेशन, कमेटी, वह पंचायत समिति भी इस तरह का खाता नहीं खोल सकती
- तरह-तरह के बोर्ड जैसे स्टेट हाउसिंग बोर्ड वाटर ट्रीटमेंट बोर्ड, सीवेज ट्रीटमेंट बोर्ड इस तरह का खाता नहीं खोल सकते।
- शहरी विकास प्राधिकरण भी इस तरह का खाता नहीं खोल सकते।
- कोई पॉलिटिकल पार्टी भी इस तरह का खाता नहीं खोल सकती।
आप अन्य इसी प्रकार की जानकारी कि कौन खाता खोल सकते हैं कौन खाता नहीं खोल सकते को जानने के लिए आरबीआई की वेबसाइट www.rbi.org.in से जान सकते हैं।
बचत खाते पर मिलने वाली ब्याज दर क्या है
अलग-अलग बैंक अलग-अलग ब्याज दर उपलब्ध करवाते हैं बचत खाते पर। जहां सरकारी बैंक डेढ़ परसेंट से ढाई पर्सेंट तक बचत खाते पर ब्याज दर दे रहे हैं, वही कुछ प्राइवेट बैंक 7 परसेंट तक ब्याज दर उपलब्ध करवा रहे हैं। यहां यह बताना उचित होगा कि ब्याज दर अलग अलग बैग की अलग अलग है और यह इस बात पर निर्भर रहती है कि बैंक को कितनी पूंजी की आवश्यकता है।
प्राइवेट बैंक बचत खाते पर अधिक ब्याज दर क्यों उपलब्ध करवा रहे हैं
प्राइवेट बैंक अधिक ब्याज दर इस वजह से उपलब्ध करवा रही है क्योंकि उनकी बैंकिंग प्रणाली में पूंजी की कमी है और वह आकर्षक ब्याज दर देखकर ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित कर अपनी बैंकिंग प्रणाली में पूंजी का भरपूर सरकुलेशन चाहते हैं।
क्या बैंक एक करोड़ या उससे अधिक पूंजी पर अलग ब्याज दर और उसे नीचे की पूंजी पर अलग ब्याज दर देते हैं
जी हां बैंकिंग प्रणाली में आजकल कुछ बैंक या कहे अधिकतर बैंक एक सीमा निर्धारित किए हुए हैं जिसके तहत 50 लाख या ऐसी ही कुछ रकम निर्धारित कर उससे ऊपर के बचत खाते पर अलग ब्याज दर देते हैं और उसके नीचे के खाते पर अलग ब्याज दर देते हैं।
ब्याज किस प्रकार लगाया जाता है
ब्याज प्रतिदिन खाते में उपलब्ध राशि पर लगाया जाता है, आसान शब्दों में कहे तो ब्याज प्रतिदन निकाला जाता है और 6 महीने के अंतराल पर बचत खाते में जोड़ दिया जाता है। कुछ बैंक ब्याज दर तिमाही पर भी देते हैं। अब आप यहां इस बात को लेकर संख्या में होंगे कि कैसे पता करें कि आपका बैंक तिमाही या 6 महीने के अंतराल में जोड़ता है, तो यह आप आसानी से अपनी पासबुक में इंटरेस्ट क्रेडिट नाम से हुई एंट्री से जान सकते हैं।
और क्या अन्य विशेषताएं हैं बचत खाते की
- बचत खाते में एक न्यूनतम राशि रखनी होती है नहीं तो इसमें शुल्क काट दिया जाता है।
- छात्रों के लिए खोले गए बचत खाते में अधिकतर बैंक शुल्क प्राप्त नहीं करते हैं और न्यूनतम राशि का प्रावधान भी नहीं लिया जाता।
- शहरी अर्ध शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के लिए खोले गए बचत खातों में न्यूनतम राशि रखने की सीमा अलग-अलग है।
- चेक बुक और बिना चेक बुक के बचत खाते में रखे जाने वाली न्यूनतम राशि भी अलग-अलग है।
- चेक बुक प्रदत बचत खाते में अधिकतर बैंक न्यूनतम राशि अधिक रखते हैं।
- कुछ बैंक बचत खाते से कुछ सीमा तक डीडी बनाए जाने पर शुल्क प्राप्त नहीं करते।
- यदि बचत खाता अनपढ़ व्यक्ति के साथ जॉइंट में खोला गया है तो उस बचत खाते को या तो अनपढ़ व्यक्ति चलाएगा या फिर दोनों व्यक्ति साथ में चलाएंगे, जो व्यक्ति पढ़ा लिखा है इस तरह के जॉइंट खाते को अकेला नहीं चला सकता।
क्या बचत खाते में चेक बुक फ्री में उपलब्ध करवाई जाती है
बचत खाते में साल में इस्तेमाल किए जाने वाले चेक कुछ सीमा तक बिना शुल्क के उपलब्ध करवाए जाते हैं, जैसे अधिकतर सरकारी बैंक भी चेक तक 1 साल में बिना शुल्क के उपलब्ध करवाते हैं और उसके पश्चात चेक उपलब्ध करवाने के लिए शुल्क लेते हैं।
क्या बचत खाते में एटीएम फ्री में दिया जाता है
बचत खाते में पहला एटीएम अधिकतर बैंक बिना शुल्क के प्रदान करते हैं, किंतु एटीएम के एक्सपायर होने के बाद नए एटीएम लेने के लिए शुल्क प्रदान करना पड़ता है, अथवा एटीएम खराब होने की सूरत में एटीएम बदलवाने के लिए भी शुल्क प्रदान करना पड़ता है।
क्या है बचत खाते में प्रदान की जाने वाली मोबाइल बैंकिंग सुविधा और इंटरनेट बैंकिंग सुविधा
आजकल तकनीक के युग में और सरकार के द्वारा डिजिटल प्रणाली को बढ़ावा देने के कारण अधिकतर बैंक निशुल्क मोबाइल बैंकिंग सुविधा और इंटरनेट बैंकिंग सुविधा बचत खाते में प्रदान कर रहे हैं। इन सुविधा का प्रयोग करके आप अपने स्मार्टफोन से घर बैठे ही किसी अन्य व्यक्ति को उसके खाते में पैसे भेज सकते हैं। और साथ ही इन सुविधाओं के माध्यम से आप अन्य अपने दिन प्रतिदिन के कार्य निपटा सकते हैं जैसे मोबाइल रिचार्ज, ट्रेन टिकट बुकिंग, रेस्तरां और होटल में बुकिंग, यहां तक की बस की बुकिंग भी कर सकते हैं। अन्य सुविधाएं जानने के लिए आप अपने बैंक से संपर्क साध सकते हैं और मोबाइल और इंटरनेट बैंकिंग का लाभ उठा सकते हैं।
क्या है ईपासबुक और कैसे करें डाउनलोड
अधिकतर सरकारी और प्राइवेट बैंक आजकल ई पासबुक नाम से एक सुविधा लेकर आए हैं। इसका मुख्य लाभ यह है कि आप घर बैठे ही अपने स्मार्ट मोबाइल से प्ले स्टोर में जाकर अपने संबंधित बैंक की पासबुक को डाउनलोड कर अपने बचत खाते में हुई ट्रांजैक्शंस को मोबाइल में ही देख सकते हैं। यह सुविधा बैंक द्वारा फ्री में उपलब्ध करवाई जा रही है। यह सुविधा बैंक के द्वारा इस कारण उपलब्ध करवाई जा रही है ताकि सभी ग्राहक सुलभता से बिना बैंक में जाए अपने खाते का विवरण स्वयं चेक कर सके और अधिकतर बैंक में खराब रहने वाली पासबुक प्रिंटिंग मशीन के झंझट से बच सकें।
डिजिटल चैनल का प्रयोग करने से पहले किन बातों का ध्यान रखें ग्राहक
ग्राहकों को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि आजकल गूगल के प्ले स्टोर पर बहुत सारे लोग बैंक के नाम से बहुत सारे भ्रामक ऐप डाल देते हैं, अगर आप लोग वह ऐप डाउनलोड कर अपनी निजी जानकारी उस ऐप में उपलब्ध करवा देते हैं तो आपके साथ फर्जीवाड़ा हो सकता है। तो ग्राहक को बैंक से संपर्क कर उनके द्वारा उपलब्ध करवाए जाने वाले डिजिटल चैनल के सही ऐप की जानकारी लेकर सही ऐप को ही गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना चाहिए।
for more information on banking please post your queries or visit our site www.loansuchna.com