
Table of Contents
Sbi e mudra loan apply online 50 000| What is mudra loan
Micro units development and refinance agency limited मुद्रा लोन । MUDRA LOAN | development and refinance agency
प्यारे दोस्तों और दर्शकों नमस्कार, आज हम आपको मुद्रा जिसका मतलब माइक्रो यूनिट्स डेवलपमेंट और रिफाइनेंस एजेंसी है,जो एक फाइनेंसिग संस्था है, के बारे में बताने जा रहे हैं।
वित्त मंत्री महोदय ने बजट सेशन 2016 के बजट प्रस्ताव के दौरान इसको लांच करने की घोषणा की थी ,जिसका उद्देश्य छोटे दुकानदारों या एमएसएमई श्रेणी में जो उद्योग लगाना चाहते हैं,उनको वित्त पोषण के लिए पी से प्रारंभ करने की घोषणा माननीय मंत्री जी ने की थी ।
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना | pradhan mantri mudra yojana 8 अप्रैल 2015 को लांच हुई थी जो लोगों व्यापारियों को रुपए 10 लाख लोन तक उपलब्ध करवाती है।
इस स्कीम के तहत निम्नलिखित व्यक्ति आवेदन करने के योग्य हैं । mudra schemes | interest rates | loan is for support of low income people and businesses
1. लघु मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस ऑनर्स ।
2 . फल एवं सब्जी विक्रेता ।
3. सभी प्रकार के कारीगर, जो अपना उद्योग स्थापित करना चाहते हैं या कर रहे हैं ।
4. सभी छोटे एवं लघु दुकानदार ।
5. वे सभी जो भिन्न भिन्न प्रकार के कृषि कार्यों से जुड़े हुए हो जैसे लाइवस्टोक , डेयरी उद्योग, पोल्ट्री, फिशरीज आदि।
वित्त उपलब्ध करवाने वाली संस्था में आवेदन कैसे करें । business loans |government of india
1. आवेदन करने से पहले सभी डाक्यूमेंट्स तैयार रखें जैसे आईडेंटिटी प्रूफ, आधार कार्ड ,वोटर कार्ड, पेन नंबर, ड्राइविंग लाइसेंस, ऐड्रेस प्रूफ, बिजली का बिल, टेलीफोन बिल, पासपोर्ट इत्यादि। इसके साथ साथ उद्योग प्रमाण पत्र तथा रजिस्ट्रेशन।
- देश की सभी वित्त उपलब्ध करवाने वाली अग्रणी संस्थाओं में व्यक्तिगत रूप से आप आवेदन कर सकते हैं।
3. आवेदन उपरांत सभी वित्त पोषक संस्थाएं, जहां ऋण के लिए आवेदन किया है, सभी जांच के उपरांत सुनिश्चित करेंगे कि इस उद्योग के लिए कितनी धन राशि की आवश्यकता है तथा वे प्रस्तावित उद्योग या यूनिट की प्रोफाइल देखकर लोन उपलब्धता बारे अंतिम निर्णय बताएंगे कि कितना लोन उपलब्ध करवा सकते हैं ।
आमतौर पर सभी वित्तीय संस्थाएं शिशु, किशोर तथा तरुण ऑप्शन में लोन उपलब्ध करवा रही हैं । दोस्तों अधिक जानकारी के लिए वित्तीय संस्थाओं से संपर्क करें। बहुत-बहुत धन्यवाद ।
For more information on loan please visit: https://loansuchna.com/%e0%a4%b9%e0%a5%8b%e0%a4%ae-%e0%a4%b2%e0%a5%8b%e0%a4%a8-%e0%a4%95%e0%a5%88%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%b2%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%ac%e0%a5%88%e0%a4%82%e0%a4%95-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%a6%e0%a5%8d/
For more information on mudra loan please visit: https://emudra.sbi.co.in:8044/emudra/basic-details