SBI kavach personal loan| एसबीआई कवच पर्सनल लोन कैसे लें

sbi kavach personal loan

सार्वजनिक क्षेत्र के देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से एसबीआई पर्सनल लेने के लिए संपूर्ण जानकारी

दोस्तों स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने एक नए तरह के पर्सनल लोन स्कीम की शुरुआत की है जिसका नाम है एसबीआई कवच पर्सनल लोन स्कीम, इस वैश्विक महामारी कोविड-19 के दौरान बहुत से लोगों ने बीमारी से और पैसे की न उपलब्धता से संकट झेला है, इसी को ध्यान में रखते हुए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया जो देश का सबसे बड़ा सर्वजनिक क्षेत्र का बैंक है, ने इन लोगों की सहायता के लिए कदम आगे बढ़ाया है, तो चलिए जान लेते हैं एसबीआई कवच पर्सनल लोन स्कीम के बारे में।

लोन किस को उपलब्ध करवाया जा रहा है और क्या है इसका उद्देश्य

  • यह लोन एसबीआई के द्वारा उन लोगों को उपलब्ध करवाया जा रहा है जो या तो कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं या उनके परिवार के लोग कोविड-19 बीमारी से ग्रस्त हुए हैं।
  • ध्यान रहे कि एसबीआई कवच पर्सनल लोन स्कीम के तहत लोन लेने के लिए आप या आपके अपने बीमारी से ग्रस्त 01.04.2021 के बाद हुए हो, सुनने में थोड़ा अटपटा लग रहा है कि किसी तिथि के बाद बीमारी से ग्रस्त हुए हैं तो ही लोन मिलेगा किंतु एसबीआई ने यह लोन स्कीम नए वित्त वर्ष जो 1 अप्रैल से प्रारंभ होता है की तिथि को निर्धारित करते हुए लॉन्च की है।
  • इस स्कीम के तहत एसबीआई मुख्य बीमारी के इलाज के लिए पर्सनल लोन के रूप में पैसा मुहैया करवाता है।

कवच पर्सनल लोन की क्या है मुख्य बातें

  • इस लोन को लेने के लिए आपको एसबीआई की नजदीकी शाखा में संपर्क करना होगा।
  • यह लोन आप ऑनलाइन अप्लाई नहीं कर सकते, शाखा के माध्यम से ही आपको इस लोन के लिए अप्लाई करना होगा।
  • यह लोन मुख्यतः बैंक आय प्राप्त करने वाले लोगों को और पेंशन उपभोक्ताओं को प्रदान करता है।
  • यह लोन बैंक टर्म लोन के रूप में मुहैया करवाता है अर्थात इस लोन को आपको किस्तों में निश्चित अवधि में चुकाना होगा।
  • लोन की राशि आपके सैलरी पेंशन या बचत खाते में डाली जाएगी।

क्या है इस लोन पर लगने वाले शुल्क

  • कवच पर्सनल लोन स्कीम में एसबीआई कोई भी प्रोसेसिंग फीस नहीं लेता।
  • स्टेट बैंक ऑफ इंडिया इस तरह के लोन के लिए किसी सिक्योरिटी के लिए भी बाध्य नहीं करता।
  • यदि आप इस लोन को निर्धारित की गई अवधि से पहले चुकाते हैं तो इस लोन में किसी भी प्रकार का प्रीपेमेंट शुल्क नहीं लिया जाता।
  • साथ ही इस लोन को बंद करते वक्त किसी भी प्रकार का फोरक्लोजर चार्ज नहीं लिया जाता।

किन दस्तावेजों की आवश्यकता है लोन लेने के लिए

  • कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने वाली रिपोर्ट की आवश्यकता है।
  • यह रिपोर्ट 30 दिन से पुरानी नहीं होनी चाहिए।
  • साथ ही अन्य दस्तावेज जो यह बताएं कि आप एक आय प्राप्त करने वाले व्यक्ति है या पेंशन उपभोक्ता है भी जमा करवाने होंगे।
  • अन्य साधारण दस्तावेज जैसे पैन कार्ड आधार कार्ड भी जमा करवाने होंगे।
  • दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ भी आपको देने होंगे।

कितनी लोन राशि आपको पर्सनल लोन स्कीम एसबीआई कवच के तहत मिलेगी

  • न्यूनतम 25000 से 500000 तक अधिकतम राशि आपको आपकी योग्यता के आधार पर दी जा सकती है।
  • आसान शब्दों में कहे तो बैंक आपकी आय या पेंशन को आधार बनाकर आप को दी जाने वाली लोन राशि को तय करेगा।
  • लोन राशि की उपलब्धता आपको शाखा के माध्यम से करवाई जाएगी।
  • बैंक यह भी स्पष्ट करता है कि आपने यदि कोई अन्य लोन एसबीआई से ले रखा है तो यह लो उससे ऊपर अलग से दिया जाएगा, क्योंकि यह लोन स्टेट बैंक ऑफ इंडिया कोविड-19 की बीमारी के इलाज के लिए उपलब्ध करवा रहा है।

लोन चुकाने की अवधि कितनी है

  • यह लोन आपको अधिकतम 60 महीनों की अवधि में चुकाना है।
  • इन 60 महीनों की अवधि में 3 महीने का मोरटोरियम आपको प्रदान किया जाता है, मोरटोरियम का अर्थ है कि 3 महीने तक आपको कोई भी किस्त अदा नहीं करनी है, इसे बैंकिंग शब्दावली में रीपेमेंट हॉलीडे भी कहा जाता है।
  • तो 60 महीने में से मरी टोरियम अवधि के 3 महीने हटाकर 57 किस्तों में आपको यह लोन राशि अदा करनी है।

एसबीआई कवच लोन पर ब्याज दर क्या है

एसबीआई हाल-फिलहाल 8.50% पर यह लोन उपलब्ध करवा रहा है। यहां एसबीआई यह स्पष्ट करता है कि इसी तरह के अन्य बिना सिक्योरिटी वाले लोन से वह कम ब्याज दर पर ही इस तरह के लोन को कोविड-19 महामारी के दौरान सहायता के रूप में प्रदान कर रहा है।

इस लोन की राशि को आपको किस प्रकार चुकाना है

इस लोन की किस्तों की अदायगी के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया आपके सैलरी पेंशन या बचत खाते पर स्टैंडिंग इंस्ट्रक्शन लगाकर लेगा। जो लोग स्टैंडिंग इंस्ट्रक्शन के बारे में नहीं जानते उनके लिए यहां यह बताया जाता है कि इस तरह की इंस्ट्रक्शन लगाकर आपके खाते से सीधे लोन के खाते में राशि काटी जाती है। बशर्ते आपके खाते में राशि कटने की दिनांक को पैसा उपलब्ध होना चाहिए। अर्थात एक निश्चित तारीख को कंप्यूटर अपने आप ही आपके बचत खाते से लोन राशि काटकर आपके लोन खाते में डाल देता है।

For more information on SBI kavach personal loan scheme please visit www.sbi.co.in/web/personal-bankin

For more information on loan please visit our site: www.loansuchna.com

1 thought on “SBI kavach personal loan| एसबीआई कवच पर्सनल लोन कैसे लें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *