एसबीआई पेंशन लोन स्कीम ऑनलाइन अप्लाई करें। SBI pension loan

sbi pension loan

एसबीआई पेंशन लोन की क्या है विशेषताएं

  • एसबीआई पेंशन लोन देने के लिए किसी भी पेंशन उपभोक्ता को अपनी ओर आकर्षित ब्याज दरों पर लोन मुहैया करवाकर अपनी ओर आकर्षित करता है।
  • एसबीआई अपने पेंशन लोन पर न्यूनतम प्रोसेसिंग फीस लेता है।
  • इस तरह के पेंशन उपभोक्ताओं को एसबीआई बड़ी सरलता से लोन मुहैया करवाता है हो और अपनी वेबसाइट पर भी क्लेम करता है कि वह पेंशन लोन को बड़ी जल्दी से प्रोसेस करता है, ताकि हमारे पेंशन बोगी वृद्ध नागरिक को किसी भी कठिनाई का सामना ना करना पड़े।
  • आप एसबीआई की किसी भी शाखा पर जाकर पेंशन लोन अप्लाई कर सकते हैं।

क्या पेंशन लोन पर अभी कोई फेस्टिव ऑफर चल रहा है

जी हां, 15 अगस्त 2021 से 31 जनवरी 2022 तक पेंशन रोगी व्यक्ति अगर पेंशन लोन लेते हैं तो उसमें प्रोसेसिंग शुल्क 100% माफ कर दिया गया है स्टेट बैंक के द्वारा।

आइए जान लेते हैं एसबीआई पेंशन लोन की क्या है पात्रता

सेंट्रल और स्टेट गवर्नमेंट के पेंशन उपभोक्ता

  • सेंट्रल ओर स्टेट गवर्नमेंट के पेंशन उपभोक्ताओं की उम्र 76 साल से कम होनी चाहिए।
  • पेंशन पेमेंट ऑर्डर एसबीआई के साथ हो।
  • पेंशन उपभोक्ता को लिखित में यह देना होगा कि वह ट्रेजरी से अपनी पेंशन को कहीं और बदलवाने का विकल्प इस्तेमाल नहीं करेगा जब तक उसका एसबीआई पेंशन लोन खत्म न हो जाए।
  • ट्रेजरी को भी लिखित में यह देना होगा कि वह पेंशन उपभोक्ता की किसी भी आवेदन जो पेंशन किसी अन्य बैंक में बदलवाने का हो को नहीं लेगा जब तक बैंक द्वारा एनओसी – नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट न दे दिया जाए।
  • अन्य सभी शर्ते व नियम इस स्कीम के तहत लागू होंगे जिसमें पति अथवा पत्नी की गारंटी भी है या फिर किसी तीसरे अन्य ग्राहक की जो बैंक को मंजूर हो की गारंटी भी शामिल है।

डिफेंस पेंशन उपभोक्ता की पात्रता

  • सुरक्षाबलों से सेवानिवृत्त उपभोक्ता को भी स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया पेंशन लोन मुहैया करवाता है।
  • सुरक्षा बल से यहां तात्पर्य है आर्मी, नेवी, वायु सेना, पैरामलिट्री, कोस्ट गार्ड, राष्ट्रीय राइफल और आसाम राइफल।
  • पेंशन पेमेंट ऑर्डर एसबीआई के साथ हो।
  • सुरक्षा बल पेंशन उपभोक्ताओं की उम्र से संबंधित कोई भी रूकावट नहीं है।
  • किंतु सुरक्षा बल पेंशन उपभोक्ता की उम्र लोन लेते वक्त 76 साल से अधिक न हो।

फैमिली पेंशन उपभोक्ताओं के लिए क्या है पात्रता

  • फैमिली पेंशन उपभोक्ता की मृत्यु के पश्चात उसके परिवार जन को पेंशन मिलती है तो फैमिली पेंशन की आयु पेंशन लोन लेते वक्त चित्र वर्ष से अधिक न हो केवल इसी बात का स्टेट बैंक ऑफ इंडिया मुख्य रूप से जिक्र करता है।

आइए अब जान लेते हैं कि पेंशन उपभोक्ता को कितना अधिकतम पेंशन लोन मिल सकता है और उसकी अदायगी कितने समय में करनी है

केंद्र और राज्य सरकार के पेंशन उपभोक्ताओं के लिए

सुरक्षा बल पेंशन उपभोक्ताओं के लिए

फैमिली पेंशन उपभोक्ताओं के लिए

क्या है अन्य नियम व शर्तें

  • फैमिली पेंशन उपभोक्ता के संबंध में जो किस बनती है वह 33% से ज्यादा न हो।
  • अन्य सभी मामलों में जो किस्त बनती है वह 50% से ज्यादा ना हो।
  • समय से पूर्व पेंशन लोन चुकाने पर 3% जो रकम चुकाई गई है उसका प्रीपेमेंट शुल्क के रूप में लिया जाता है।
  • प्रीपेमेंट शुल्क उस मामले में नहीं लिया जाता जहां एक अन्य पेंशन लोन लेकर उसे से यह लोन भरा जा रहा हूं, परंतु दूसरा पेंशन लोन भी इसी स्कीम के तहत हो।
  • पेंशन लोन की किस्त अदायगी पेंशन के खाते से स्टैंडिंग इंस्ट्रक्शन के माध्यम से ली जाती है, स्टैंडिंग इंस्ट्रक्शन से यहां तात्पर्य है कि पेंशन मिलने वाले खाते से कंप्यूटर स्वयं ही किस्त काटकर पेंशन लोन खाते में डाल देता है।

You can apply pension loan online at SBI website by clicking this link www.sbi.co.in/web/personal-banking

For more information on other loans please visit our site: www.loansuchna.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *