Table of Contents
एसबीआई एक्सप्रेस क्रेडिट लोन क्या है
- एसबीआई एक्सप्रेस क्रेडिट लोन मुख्यतः आपको एक पर्सनल लोन के रूप में प्रदान किया जाता है।
- जरूरत पैसे की आपको शादी करने के लिए हो या फिर घूमने के लिए या फिर कोई अन्य आकस्मिक खर्चे जिनको टाला ना जा सके या फिर आप कुछ खरीदना चाहते हैं इन सभी पैसे की जरूरतों को पूरा करने के लिए एसबीआई ने एक्सप्रेस क्रेडिट कार्ड योजना का प्रारंभ किया है।
- एसबीआई यह घोषणा करता है कि वह इस तरह के लोन के लिए तुरंत पैसे की व्यवस्था करता है और इसमें न्यूनतम कागजी कार्रवाई करता है।
एसबीआई एक्सप्रेस क्रेडिट कार्ड के तहत कितना लोन मिल सकता है
- इस स्कीम के तहत 2000000 तक का लोन मुहैया करवाता है स्टेट बैंक ऑफ इंडिया।
- 20 लाख राशि अधिकतम है, आपको कितना लोन मिलेगा यह आपकी आय पर निर्भर करता है।
- आपकी आय से कुछ हिस्सा निकालकर बची हुई आय को किस्तों का आधार बनाकर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया आप को दी जाने वाली रकम को तय करता है।
क्या है अन्य औपचारिकताएं
- इस तरह के लोन में कोई भी सिक्योरिटी या गारंटी की आवश्यकता नहीं है।
- यह लोन द्वितीय लोन के रूप में भी लिया जा सकता है।
- इसमें किसी भी तरह का कोई छुपा हुआ शुल्क नहीं है।
- न्यूनतम कागजी कार्रवाई इसकी एक ओर विशेषता है।
- इसमें प्रोसेसिंग शुल्क भी बहुत ही कम लिया जाता है।
- इसमें ब्याज हर दिन घटते हुए मूल पर निकाला जाता है।
- ब्याज दर अन्य लोन स्कीम के मुकाबले में बड़ी कम है।
क्या इस दिवाली एसबीआई इस एक्सप्रेस क्रेडिट कार्ड स्कीम पर छूट दे रहा है
त्योहारी मौसम को देखते हुए 15 अगस्त 2021 से 31 जनवरी 2022 तक प्रोसेसिंग चार्ज पूरी तरह से माफ है, आसान शब्दों में कहे तो कोई भी प्रोसेसिंग शुल्क नहीं लिया जाएगा।
एसबीआई से इस तरह का लोन लेने के लिए कौन व्यक्ति पात्र है
- वह सभी व्यक्ति विशेष जिनका स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में सैलरी का खाता है ही इस प्रकार का लोन स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से प्राप्त कर सकते हैं।
- न्यूनतम आय वक्ति विशेष की 15000 होनी चाहिए।
क्या कर्मचारी वर्ग को भी है लोन मिल सकता है
- केंद्रीय, राज्य कर्मचारी इस तरह का लोन प्राप्त कर सकते हैं।
- पीएसयू सेक्टर में काम करने वाले व्यक्ति भी इस तरह का लोन प्राप्त कर सकते हैं।
- नामचीन एजुकेशन संस्थाओं में काम करने वाले व्यक्ति भी तरह का लोन प्राप्त कर सकते हैं।
- कुछ कारपोरेट सेक्टर में काम करने वाले व्यक्तियों को भी है लोन देने का प्रावधान है।
कितना लोन मिलेगा एसबीआई से
- इस स्कीम के तहत दी जाने वाली न्यूनतम राशि 25000 है।
- इस स्कीम के तहत दिए जाने वाली अधिकतम राशि 2000000 है, अथवा कम से कम मिलने वाली आय का 24 गुना लोन, दोनों में से जो भी कम है वही लोन के रूप में दिया जाएगा।
और ड्राफ्ट के रूप में दी जाने वाली लोन के बारे में कुछ बातें
- ओवरड्राफ्ट के रूप में न्यूनतम 500000 दिया जा सकता है।
- ओवरड्राफ्ट के रूप में अधिकतम 2000000 दिया जा सकता है या 24 गुना न्यूनतम आय का।
- यदि यह लोन सेकंड लोन के रूप में लिया जाता है तो, पहले लोन के रूप में दी गई राशि की ईएमआई ओर इस दूसरे लोन की किस्त कुल आय के 50% से अधिक न हो।
- सेकंड लोन के रूप में स्कीम में उन्हीं व्यक्ति विशेष को लोन दिया जाएगा जिनकी पहले लोन की ईएमआई की किस्ते सुचारू रूप से आ रही हो।
एक्सप्रेस क्रेडिट कार्ड लोन स्कीम के तहत क्या है ब्याज दरें
क्या है अन्य नियम व शर्तें
- इस लोन के तहत अगर कोई किस्त आप देने से चूक जाते हैं तो, दे राशि का वह समय जिस समय तक आप उसको चुकाते हैं पर 2% पेनल्टी ब्याज दर लगाई जाएगी।
- इस लोन में प्रीपेमेंट चार्ज 3 परसेंट है प्रीपेड अमाउंट का।
- हालांकि आप एक नया लोन इसी स्कीम के तहत लेकर पुराने लोन को बंद करना चाहते हैं तो उस पर किसी भी प्रकार का प्रीपेमेंट शुल्क नहीं लिया जाएगा।
- इस लोन को चुकाने के लिए कम से कम 6 महीने का और अधिक से अधिक 6 साल का या फिर आपकी बच्ची नौकरी के समय तक का वक्त दिया जाता है। याद रहे कि यदि आप की बची हुई नौकरी 6 साल से कम है तो कम ही वक्त दिया जाएगा और यदि आपकी नौकरी 6 साल से अधिक है तो 6 साल तक का ही वक्त दिया जाएगा अर्थात इन दोनों में से जो भी कम होगा उतरा ही वक्त दिया जाएगा।
To Apply online for sbi xpress credit card please click https://sbi.co.in/web/personal-banking/loans/personal-loans/xpress-credit-personal-loan
For more information on any other loan please visit our site: www.loansuchna.com