What is the purpose of small finance bank
Small Finance Banks लघु बैंकों की स्थापना ।
प्यारे दर्शकों और साथियों, नमस्कार। आज इस पोस्ट में मैं आपको रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा छोटे छोटे बैंकों को लाइसेंस देने के निर्णय के विषय बारे बताने जा रहा हूं ।
आम या साधारण नागरिकों को ऋण मुहैया करवाने के लिए तथा लघु उद्योगों को क्रेडिट फैसिलिटी देने के लिए आरबीआई ने स्माल बैंकों के जरिए लोन देने का निर्णय कुछ साल पहले लिया था। देश मे बड़ी संख्या में उद्योगपतियों या पूंजीपतियों ने लाइसेंस लेने के लिए रिजर्व बैंक के पास आवेदन किया।
हजारों की संख्या में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने उनको बैंक खोलने तथा चलाने व वित्त पोषण के लिए बहुत से आवेदकों को लाइसेंस जारी किए तथा उन लोगों ने पिछले कुछ वर्षों से काम करने के लिए शाखाओं के खोलने तथा संचालन का शुभारंभ किया, जो बहुत ही उत्साह तथा सफलता के साथ कार्य कर रहे हैं तथा आम नागरिकों को सभी सुविधाएं प्रदान कर रहे हैं ।
ये बैंक जमा पूंजी को बचत खाता या चालू खाते के रूप में स्वीकृत कर रहे हैं । इनका सेविंग बैंक या बचत खाते पर ब्याज भी अन्य बैंकों की अपेक्षा कुछ अधिक है ।आम नागरिक भी इस पेशकश योजना तथा सुविधा से उत्तेजित लाभ उठाने का प्रयास, जैसा देखने में आया है, कर रहे हैं ।
देश के सभी मुख्य तथा बड़े शहरों में इन बैंकों की शाखाओं ने काम का शुभारंभ भी कर दिया है, जिसके परिणाम सुखद अनुभव का एहसास करवा रहे हैं ।अपने रोजमर्रा की जरूरतों के अनुसार तथा कार्य पूंजी के अनुपात में आप इन बैंकों से ऋण के रूप में सहायता लेने के लिए संपर्क कर सकते हैं। पूर्णतया यह आम लोगों के हित में होगा।
वित्त उपलब्ध करवाने में ये बैंक अविलंब सेवा प्रदान कर रहे हैं । आप सभी इन बैंकों से सेवा लेने के लिए इनकी वेबसाइट पर या व्यक्तिगत रुप में शाखाओं से कर संपर्क स्थापित कर सकते हैं व इन लघु बैंकों की सेवाओं का बगैर समय गवाएं लाभ प्राप्त कर सकते हैं । बहुत-बहुत धन्यवाद ।
For more information on loan visit: www.loansuchna.com
For information on loan from suryoday please visit: https://www.suryodaybank.com/